
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के क्रिकेटर एक साथ हों और कुछ मौज-मस्ती नहीं हो… ऐसा कहां कभी हुआ है। खासकर भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया पर अपनी मजेदार पोस्ट के लिए जाने जाते हैं। अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह वकार यूनिस, वसीम अकरम और शोएब अख्तर की पाकिस्तान तिकड़ी की एक साथ मौज लेते नजर आ रहे हैं।
सहवाग के पूर्व साथी हरभजन सिंह के अलावा वसीम अकरम, वकार यूनिस और शोएब अख्तर के साथ वीडियो में भी दिखाई दे रहे हैं। ये सभी ILT20 के कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं और सोशल मीडिया पर जारी एक झलक वीडियो में ये सभी बात करते दिख रहे हैं। पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाजी तिकड़ी सहवाग के साथ मजाक करने की कोशिश कर रही थी, तभी वह अपने अंदाज में एक करारा जवाब देते हैं। वह कहते हैं- तुम सबके लिए मैं अकेला ही काफी हूं।
बता दें कि हाल ही में वीरेंद्र सहवाग ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों पर कटाक्ष किया था। इस वजह से वह चर्चा में रहे थे। दरअसल, इंग्लैंड का भारत दौरा इस महीने के अंत में शुरू हो रहा है। भारत दौरे को लेकर खबर थी कि इंग्लिश टीम अपने शेफ को ले आएगी। यह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज होगी, जो 25 जनवरी से शुरू होगी और अंतिम मैच मार्च में खेला जाएगा।
एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीमार पड़ने के डर से इंग्लैंड की टीम अपने शेफ को भारत लाएगी। सहवाग ने एक्स पर लिखा- ये जरूरी कुक (इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक) के जाने के बाद पड़ी। आईपीएल में नहीं पड़ेगी। (कुक के जाने के बाद यह जरूरत पैदा हुई लेकिन आईपीएल में इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी)। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि इंग्लैंड पहली क्रिकेट टीम है जो अपने मेजबानों को नाराज करने के जोखिम के बावजूद अपने रसोइये के साथ नियमित रूप से दौरा करती है।