खेल

4 खिलाड़ी, 65 करोड़, 51 रन.. इन 4 खिलाड़ियों ने फ्रेंचाइजियों को लगाया तगड़ा चूना!

नई दिल्ली: आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज हो चुका है। आईपीएल 2023 में फैंस को रोज एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। धीरे-धीरे आईपीएल का रंग अब पूरे देश पर चढ़ रहा है। आईपीएल के 16 वें संस्करण के पहले हफ्ते में अब तक कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है, जिसमें युजवेंद्र चहल, विराट कोहली, जोस बटलर, तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है। लेकिन जिन विदेशी खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियों ने आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन के दौरान बारिश की तरह पैसा बहाया था वह पहले मैच में पूरी तरह से फ्लॉप रहे। चाहे बेन स्टोक्स हों या कैमरन ग्रीन, हैरी ब्रूक्स या फिर सैम करन हर किसी ने अपने प्रदर्शन से नाराज किया है। नाम बड़े और दर्शन छोटे वाली कहावत इन खिलाड़ियों पर बिल्कुल सटीक बैठ रही है। तो आइये ऐसे में इन खिलाड़ियों द्वारा किए गए प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।

1) बेन स्टोक्स

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में 16.25 करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर खरीदा था। लेकिन स्टोक्स पहले मैच में पूरी तरह से फ्लॉप रहे। उन्होंने सिर्फ 7 रन बनाए और चोट के चलते गेंदबाजी नहीं की।

2) कैमरन ग्रीन

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के युवा और धाकड़ ऑलराउंडर को मुंबई इंडियंस ने नीलामी में 17.50 करोड़ रुपये देकर अपने साथ जोड़ा था। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में 5 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में 30 रन खर्च किए। हालांकि ग्रीन ने एक विकेट भी लिया। लेकिन वह काफी अधिक महंगे साबित हुए।
3) सैम करन

सैम करन को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा। गौरतलब है कि यह इंग्लिश खिलाड़ी भी अपनी वर्थ को साबित नहीं कर पया। करन ने केकेआर के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंद में सिर्फ 26 रन बनाए। उसके बाद गेंदबाजी में 1 विकेट तो लिया लेकिन साथ ही 3 ओवर में 38 रन भी लुटा डाले।
4) हैरी ब्रूक

हैरी ब्रूक को सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑरेंज आर्मी में शामिल करने के लिए 13.25 करोड़ रुपये दिए थे। लेकिन वह अपने पहले आईपीएल मैच में 21 गेंद में सिर्फ 13 रन ही बना पाए। युजवेंद्र चहल ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button