खेल
शाहीन अफरीदी की टीम ने मारी प्लेऑफ में एंट्री, सरफराज की हाल खराब, जानें कौन है कहां

नई दिल्ली: पाकिस्तान सुपर लीग का रोमांच चरम पर है। पिछली बार की चैंपियन शाहीन शाह अफरीदी की कप्तानी वाली लाहौर कलंदर्स का जलवा एक बार फिर कायम है। टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाइ कर लिया है, जबकि शादाब खान की टीम इस्लामाबाद यूनाइटेड को भी टिकट मिल गया है। बाकी के दो स्थानों के लिए 4 टीमों में जंग जारी है। सरफराज खान की टीम क्वेटा ग्लैडिएटर्स लिस्ट में सबसे नीचे है।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान सुपर लीग का आगाज 13 फरवरी को हुआ था, जबकि 19 मार्च को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। इस दौरान कुल 34 मैच खेले जाने हैं। पिछली बार शाहीन शाह अफरीदी की टीम लाहौर कलंदर्स चैंपियन रही थी।