खेल

एक साल में 124% उछल चुका है यह शेयर, जानिए क्या करती है कंपनी

मुंबई: रामा स्टील ट्यूब्स लिमिटेड (Rama Steel Tubes Limited) के शेयरों में पिछले एक साल में 124 फीसदी तेजी आई है। पिछले साल 22 मार्च को इसकी कीमत 13.26 रुपये थी जो 17 मार्च, 2023 को 29.83 रुपये पहुंच गई। यह कंपनी एएंडपी बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स (S&P BSE SmallCap Index) का हिस्सा है। इस शेयर ने पिछले एक साल में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अगर आपने एक साल पहले इस कंपनी के शेयरों में एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज आपके निवेश की कीमत 2.2 लाख रुपये होती। फाइनेंशियल ईयर 2023 की तीसरी तिमाही में कंपनी का नेट रेवेन्यू 89.34% बढ़कर 350.25 करोड़ रुपये पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का प्रॉफिट भी 16.20 फीसदी बढ़कर 6.40 करोड़ रुपये रहा। कंपनी अभी 57.45 गुना टीटीएम पीई के साथ ट्रेडिंग कर रही है जबकि इंडस्ट्री का पीई 12.95 गुना है। फाइनेंशियल ईयर 2022 में कंपनी का ROCE 20 फीसदी और ROE 24% रहा।
यह कंपनी ग्रुप ए स्टॉक्स का हिस्सा है जिसका मार्केट कैप 1397.93 करोड़ रुपये है। आज यह स्टॉक 30.03 रुपये पर खुला। सुबह के कारोबार में यह 30.48 रुपये के उच्चतम और 29.61 रुपये के न्यूनतम स्तर पर पहुंचा। बीएसई पर इस स्टॉक का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 46.10 रुपये और न्यूनतम स्तर 12.24 रुपये है। रामा स्टील ट्यूब्स देश में स्टील पाइप्स एंड ट्यूब्स, रिजिड पीवीसी एंड जीआई पाइप्स और स्क्वायर सेक्शन प्रॉडक्ट्स बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनियों में से एक है। भारत का स्टील ट्यूब्स और पाइप्स के बाजार में इस कंपनी का चार दशक से अधिक अनुभव है। इस कंपनी ने पूरी दुनिया में खुद को स्ट्रॉन्ग ब्रांड के रूप में स्थापित किया है।

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button