मुख्य समाचार

शाहरुख खान उस मुकाम पर पहुंच गए, जिसे पाने से दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन जैसे सुपरस्टार चूके

शाहरुख खान की तुलना बॉलीवुड के टॉप सुपरस्टार रहे दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन से तुलना की गई है। शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर लाजवाब और जबरदस्त कमाई कर रही है। बॉलीवुड के इतिहास में कमाई के मामले में नंबर वन बन चुकी ‘पठान’ के सुपरस्टार शाहरुख खान ने कई वजहों से दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन से ऊपर अपनी जगह बना डाली है।

बॉक्स ऑफिस इंडिया ने वो वजहें गिनाई हैं जो शाहरुख खान को बतौर सुपस्टार सबसे ऊपर ला खड़ा किया है। हालांकि, कोई एक्टर सुपरस्टार और फैन्स का चहेता स्टार क्यों है, इसके पीछे कई तर्क और विचार हो सकते हैं। लेकिन यहां इन तीनों सुपरस्टार्स के करियर की बात की गई है और कहा गया है कि तीनों के करियर में ढेर सारी समानताएं हैं जो बताते हैं कि ये तीनों बॉलीवु़ड के टॉप सुपरस्टार्स हैं। इन वजहों को गिनाते हुए ये भी कहा गया है कि इन तीनों सुपरस्टार को उम्र के एक ही दौर में करियर में एक ब्रेक भी देखना पड़ा, जो एक जैसे ही पीरियड में झेलना पड़ा है। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि शाहरुख खान उससे निकल गए, जिससे शाहरुख खान और दिलीप कुमार निकल नहीं पाए।


दिलीप कुमार ने लिया था 52 महीने का ब्रेक

बात करते हैं दिलीप कुमार की, जिनकी फिल्म ‘बैराग’ आई थी साल 1976 में और उस वक्त वह करीब 53 साल के थे और इसी दौरान उन्होंने फिल्मों से लंबा ब्रेक ले लिया था। यह फिल्म इंडस्ट्री की फ्लॉप फिल्मों में से एक कहलाती है लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह हिट या सुपरहिट कहें तो गलत नहीं है। इससे पहले करीब 6 साल तक दिलीप कुमार ने कोई हिट फिल्म नहीं दी थी। ‘बैराग’ की रिलीज देर से हुई थी और इससे पहले ही वो एक लंबे ब्रेक पर जा चुके थे। ‘बैराग’ साल 1976 अक्टूबर में रिलीज हुई थी और इसके बाद साल 1981 फरवरी में आई ‘क्रांति’ जो कि 52 महीने के ब्रेक के बाद उनकी अगली फिल्म थी। हालांकि, ‘क्रांति’ ब्लॉकबस्टर हुई और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रेकॉर्ड तोड़ डाले, लेकिन दिलीप कुमार इस बार लीड रोल में नहीं बल्कि कैरक्टर आर्टिस्ट के तौर पर पर्दे पर आए।


अमिताभ बच्चन 49 साल की उम्र में 60 महीने के ब्रेक पर थे

वहीं अगर बॉलीवुड के अगले सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की बात करें तो उन्होंने भी 49 साल की उम्र में ‘खुदा गवाह’ की रिलीज के बाद लंबा ब्रेक लिया था। यह फिल्म लोगों की उम्मीद पर खरी साबित न हो सकी। फिल्म ने कमाई अच्छी की और जगहों पर उस साल में सबसे अधिक कमाई करने वाली भी फिल्म बनी। उस दौरान उनकी फिल्म ‘आज का अर्जुन’ छोड़कर उनकी कोई भी फिल्म बहुत कमाल नहीं दिखा पाई थी। ‘खुदा गवाह’ मई 1992 में रिलीज हुई थी और अमिताभ ने तब 60 महीने का ब्रेक ले लिया था और फिर साल 1997 में उनकी अगली फिल्म आई थी ‘मृत्युदाता’। हालांकि इसी बीच गेस्ट अपीयरेंस के तौर पर ‘इंसानियत’ में नजर आए। इसके बाद अमिताभ ने लीड रोल से कमबैक तो किया लेकिन फिर उन्हें कैरक्टर रोल में शिफ्ट होना पड़ा। एक कैरक्टर आर्टिस्ट के तौर पर उनका करियर शानदार रहा है और आज भी वह इस रोल को बखूबी निभा रहे हैं। हालांकि, जिस तरह की फिल्में और रोल दिलीप कुमार को मिले वो अमिताभ बच्चन को नहीं मिल पाया।


शाहरुख ने 53 साल की उम्र में लिया 61 महीने का लंबा ब्रेक

अब बात करते हैं ‘पठान’ स्टार शाहरुख खान की। फिल्म ‘ज़ीरो’ की रिलीज के बाद करीब 53 साल की उम्र में उन्होंने भी लंबा ब्रेक ले लिया था। हालांकि, ‘ज़ीरो’ से पहले भी शाहरुख की कई फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थीं। ‘ज़ीरो’ साल 2017 दिसम्बर में रिलीज हुई थी और साल 2023 में उन्होंने ‘पठान’ से कमबैक किया है। यह ब्रेक ऐसा-वैसा नहीं बल्कि दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन के ब्रेक से भी ज्यादा करीब 61 महीने का रहा। ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर वो तूफान लेकर आई है, जिसने रेकॉर्ड पर रेकॉर्ड कायम किया है। फर्क ये है कि शाहरुख खान ने इस फिल्म में किसी कैरक्टर आर्टिस्ट के तौर पर नहीं बल्कि लीड स्टार के रूप में एंट्री मारी है। जब अमिताभ ने लीड एक्टर के तौर पर कमबैक किया था तो वह असफल साबित हुए थे। साफ है कि शाहरुख खान ने फिल्मी करियर में वो मुकाम हासिल कर लिया है जिसे दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन जैसे सुपरस्टार पाने से चूक गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button