खेल
इस आईटी कंपनी के शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल, दिया 200 फीसदी का तगड़ा रिटर्न

मुंबई: शेयर बाजार में गिरावट के बीच कई स्टॉकस ऐसे हैं जिनमें तेजी बनी हुई है। बाजार में ऐसे भी स्टॉक्स हैं जिन्होंने गिरावट के बावजूद निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है। इन शेयरों में अभी भी तेजी बनी हुई है। ऐसा ही एक स्टॉक Cressanda Solutions Limited का है। यह शेयर 07 मार्च, 2022 को 8.77 रुपये से बढ़कर 03 मार्च 2023 को 26.23 रुपये हो गया है। पिछले एक साल की होल्डिंग अवधि में इसने निवेशकों को 200% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। कंपनी S&P BSE स्मॉलकैप इंडेक्स का हिस्सा है। पिछले एक साल में इस शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। अगर किसी निवेशक ने इस कंपनी में दो साल पहले एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज उसे तीन लाख रुपये मिलते।
Q3FY23 में स्टैंडअलोन आधार पर, कंपनी का शुद्ध राजस्व 12.18% से बढ़कर 23.45 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी वर्तमान में 28.71x के उद्योग पीई के मुकाबले 297x के टीटीएम पीई पर कारोबार कर रही है। आज कंपनी के शेयर 22.52 के स्तर पर खुले थे। शेयरों ने आज 23.24 रुपये के उच्च और 23.93 रुपये के लो लेवल को छुआ है। बीएसई पर स्टॉक का 52-सप्ताह का उच्च और निम्न क्रमशः 51.20 रुपये और 10.63 रुपये है। Cressanda Solutions IT, डिजिटल मीडिया और IT सक्षम सेवाएं प्रोवाइड कराता है।