गलतियां करते हैं और उनसे… आखिरी मैच हारने के बाद भावुक हुए शिखर धवन, अपनी कप्तानी पर कही बड़ी बात

धर्मशाला: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर 2023 के अपने आखिरी लीग मैच में हार का सामना करने के बाद खिताब की दौड़ से पंजाब किंग्स बाहर हो गई है। पीबीकेएस के कप्तान शिखर धवन ने आरआर से मिली हार के बाद कहा कि उनकी टीम ने 15-20 रन कम बनाए। मैन ऑफ द मैच देवदत्त पडिक्कल (51) और यशस्वी जायसवाल (50) की अर्धशतकीय पारियों के बाद शिमरोन हेटमायर के 46 रन के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग क प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम रखी है।
धवन ने कहा कि कप्तान के तौर पर उन्होंने टूर्नामेंट में काफी कुछ सीखा है। उन्होंने कहा, ‘ एक कप्तान के रूप में मैंने बहुत कुछ सीखा है। हम गलतियां करते हैं और उनसे हम बहुत कुछ सीखते हैं।’बता दें कि पंजाब किंग्स आईपीएल 2023 में अपने खेले गए 14 मैचों में से सिर्फ 6 मुकाबले ही जीतने में सफल हो पाई। उन्होंने 12 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में 8वें पायदान पर सीजन खत्म किया है।