मुख्य समाचार

मंडली की शान और दोस्तों की जान शिव ठाकरे, मराठी मानुष की BB16 में मास्‍टरमाइंड वाली जर्नी

बिग बॉस 16 के ग्रैंड फिनाले वीक में मेकर्स ने पांचों टॉप फाइनलिस्ट शिव ठाकरे की जबरदस्त जर्नी की झलक दिखलाई। जिसे देख मराठी मानुस के तमाम फैंस खुशी से उछल पड़े। उनकी भी खुशी का ठिकाना नहीं थी। इस जर्नी को देख आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कहां कहां शिव ठाकरे उर्फ मंडली की जान ने गलतियां की और किन किन मौके पर उन्होंने दिल जीत लिया। अपनी मासूमियत और ईमानदारी व दोस्ती के लिए वह पूरा सीजन छाए रहे। कई बार नॉमिनेट भी हुए लेकिन शिव ठाकरे की जर्नी जबरस्त रही। आइए दिखाते हैं शिव ठाकरे की बिग बॉस 16 की जर्नी का जबरदस्त वीडियो।


कलर्स चैनल पर शिव ठाकरे की जर्नी वीडियो को शेयर किया गया है। जिसकी शुरुआत होती है गणपति बप्पा मौर्या। मराठी बिग बॉस 2 के विनर और मंडली की जान शिव। इस अंदाज में बिग बॉस ने शिव ठाकरे का परिचय दिया। जिसे सुन दर्शक भी हूटिंग करने लगे। इस दौरान शिव के एक्सप्रेशंस से समझा जा सकता है कि उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था।

शिव ठाकरे का पूरा नाम

बिग बॉस ने कहा कि जब ये सीजन शुरू हुआ था तो मैंने कहा था कि ये सीजन ऐतिहासिक होने वाला है। इसका एक उदारहण मेरे सामने खड़ा है…शिव मनोहरराव उत्तमराव झिंगुजी गणुजी ठाकरे। जी हां, शिव का पूरा नाम यही है। जब बिग बॉस ने शिव का पूरा नाम लिया तो उन्होंने जमीन को चूम लिया। इस जर्नी में उनकी उन सभी कोशिशों को भी दिखाया जब उन्होंने हरेक टास्क में जज्बा दिखाया। साथ ही उन सभी मौकों को भी दिखाया जब शिव की ताकत देखने को मिली।

शिव ठाकरे की शुरुआत

शिव ठाकरे (Shiv Thakre) जब शो में आए थे तो उनके नाम के साथ बिग बॉस मराठी सीजन 2 के विनर का थप्पा लगा था। शुरुआत में तो उनपर ये आरोप लगने में भी देरी नहीं हुई कि उनमें गुमान है कि वह एक शो की विनर रह चुके हैं। वह हर एक चीज प्लानिंग करके करते हैं। इस पर शिव ठाकरे ने कई बार खुद को साबित भी करना पड़ा। एक बार तो उन्होंने ये भी कहा कि वह ईमानदारी के साथ शो खेलते हैं। उनका मानना है कि बिग बॉस रियालिटी शो नहीं बल्कि अपनी रियालिटी दिखाने का शो है।


नेता बनकर उभरे शिव ठाकरे

शिव ठाकरे को इस शो में दोस्ती को लेकर खूब जाना जाता रहा है। उन्होंने अपने ग्रुप का हर मोड़ पर साथ दिया। इस ग्रुप को लोगों ने नाम दिया मंडली। जिसमें अब्दू रोजिक, साजिद खान और स्टैन के साथ मिलकर उन्होंने खेलना शुरू किया। मंडली इतनी स्ट्रॉन्ग बन गई शो में दबदबा साफ देखने को मिला। मगर शिव ठाकरे ने हर मोड़ पर ये साबित किया कि वह दोस्ती निभाने में कभी पीछे नहीं हटते।

निमृत और सुम्बुल को लेकर देने पड़ गए थे जवाब

शिव ठाकरे से कई बार निमृत और सुम्बुल को लेकर भी सवाल पूछे गए। उनसे पूछा गया कि निमृत और सुम्बुल उनकी मंडली का हिस्सा रहे हैं या नहीं। इस पर उन्होंने साफ कहा था कि निमृत उनकी इंडिविजुअल दोस्त है। जैसे साजिद खान की इंडिविजुअल दोस्त सुम्बुल थी। हम मंडली वाले दोस्त भी है और इनके अपने दोस्त भी है जो अलग अलग खेलते भी है।

जब अर्चना गौतम ने नोंच लिया था गला, लगे थे शिव पर ये आरोप

शिव ठाकरे और अर्चना गौतम की लड़ाई इस सीजन की सबसे बड़ी लड़ाई देखने को मिली। जब शिव ने अर्चना की दीदी का नाम लिया तो अर्चना ने उनकी गिरबान पकड़ ली। ये लड़ाई इतनी भयंकर हो गई कि अर्चना को शो से बाहर भी जाना पड़ा था। तब शिव पर प्लानिंग प्लॉटिंग के आरोप लगे थे कि उन्होंने जानबूझकर अर्चना को प्रवोक किया था।


जब फूट-फूटकर रोए थे शिव

शिव ठाकरे को शो में बहुत कम बार ही इमोशनल होते देखा है। वह हमेशा अपनी स्ट्रॉन्ग साइड दिखाते नजर आए। मगर जब उनके दोस्त अब्दू रोजिक शो से बाहर हुए थे तो शिव ठाकरे काफी रोते नजर आए थे।

सुम्बुल को छोटी बहन माना

शिव ठाकरे की तारीफ तब भी बहुत हुई थी जब उन्होंने सुम्बुल को संभाला था। सुम्बुल-टीना दत्ता और शालीन की जब भयंकर वाली लड़ाई हुई थी और वह अकेले पड़ गई थीं तो इकलौते शिव ही थे जिन्होंने छोटी बहन कहते हुए सुम्बुल को संभाला था। उनकी इस शो में काफी तारीफ हुई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button