डूब रहा Go First,स्पाइसजेट ने तलाश लिया कमाई का मौका, उड़ान भरेंगे 25 ग्राउंडेड विमान

नई दिल्ली: एयरलाइंस कंपनी गो फर्स्ट एयरलाइन (Go First Airlines) दिवालिया होने के कगार पर है । विमान कंपनी ने 3 से 5 मई 2023 तक के लिए अपनी सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है। गो फर्स्ट के यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। एयरपोर्ट पर गो फर्स्ट के यात्री बेहाल दिखे। वहीं मौके का सही फायदा उठाते हुए एयरलाइंस कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) ने बड़ा फैसला किया है। स्पाइसजेट (SpiceJet) ने अपने 25 विमानों को फिर से शुरू करने का फैसला किया है। स्पाइस जेट ने गो फर्स्ट की विमान सेवा बाधित होने की खबरों के बीच ये बड़ा फैसला किया है। एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने 25 ग्राउंडेड विमानों को फिर से शुरू करने की योजना बना रहा है। स्पाइसजेट के ये विमान आउट ऑफ सर्विस प्लेन्स हैं। विमानों के रिवाइवल यानी पुनरुद्धार का खर्च सरकार के आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना (ECLGS) से लेने की तैयारी हो रही है। यानी सरकार की मदद से स्पाइसजेट अपनी खड़े विमानों को फिर से आसमान में उड़ाने की तैयारी कर रहा है।