तुम्हारे बाबर से ज्यादा तो स्मृति मंधाना को मिलेंगे पैसे… फैंस ने पाकिस्तान को चिढ़ाया

नई दिल्ली: भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने सोमवार को इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया, क्योंकि सुपरस्टार बल्लेबाज मुंबई में महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की नीलामी में बिकने वाली पहली खिलाड़ी बन गईं। डब्ल्यूपीएल 2023 की नीलामी के मार्की सेट के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने मंधाना को 3.40 करोड़ रुपये की भारी राशि के साथ टीम में शामिल किया।
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियंस (MI) ने ₹1.80 करोड़ में साइन किया, जबकि RCB ने नीलामी में भारत की उप-कप्तान मंधाना के बाद ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी को साइन किया। महिला प्रीमियर लीग की नीलामी में बैंगलोर के बेतहाशा खर्च को देखते हुए फैंस ने सोशल मीडिया पर एक नया अभियान छेड़ दिया। लोगों ने महिला आईपीएल और पाकिस्तान की क्रिकेट लीग (पाकिस्तान सुपर लीग) की तुलना करते हुए बाबर आजम को ट्रोल करना शुरू कर दिया।