खेल

3 भारतीय स्टार क्रिकेटर जिनका टेस्ट करियर होने वाला है खत्म, जल्द कर सकते हैं संन्यास का एलान

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की रोमांचक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। जिसके पहले मुकाबले में रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रनों से मात दी थी। जिसके बाद अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया का प्रदर्शन इस समय टेस्ट क्रिकेट में सांतवे आसमान पर चल रहा है।

दिसंबर 2022 में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करने के बाद अब भारत ने बॉर्डर गावस्कर का भी जबरदस्त अंदाज में आगाज किया है। हालांकि इसी बीच आज हम 3 ऐसे भारतीय खिलाड़ियों की बात करने जा रहे हैं जो एक समय टेस्ट क्रिकेट में जमकर धमाल मचा रहे थे। लेकिन अब वह टीम के आसपास भी नहीं है। उनका करियर बर्बादी की ओर चल पड़ा है और वह कभी भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।

    शिखर धवन

    भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी और स्टार ओपनर शिखर धवन के लिए इस समय कुछ ठीक नहीं चल रहा है। उन्हें टेस्ट के बाद अब टी20 और वनडे टीम से भी ड्रॉप कर दिया गया है। गब्बर अब भारत के 2023 के वनडे वर्ल्डकप के प्लेन्स में भी शामिल नहीं हैं। इसके अलावा बात करें उनके टेस्ट करियर की तो, शिखर धवन ने साल 2013 में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार शतक लगा कर की थी। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही कंगारुओं की धुलाई कर दी थी। ऐसा लग रहा था कि गब्बर व्हाइट बॉल क्रिकेट के बाद अब टेस्ट में भी कोहराम मचाएंगे। लेकिन धीरे-धीरे धवन फ्लॉप होना शुरू हो गए।

    वह लगातार बड़ी पारी खेलने में नाकाम होने लगे। ऐसे में देखते ही देखते उन्हें कब टीम से बाहर कर दिया गया किसी को पता नहीं चला। शिखर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच भारत के लिए साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। वहीं बात करें इस 37 वर्षीय खिलाड़ी के टेस्ट करियर की तो, उन्होंने भारत के लिए कुल 34 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 40.6 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 2315 रन बनाए हैं। जिसमें उनके बल्ले से 7 शतक और 5 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं।

    भुवनेश्वर कुमार

    टीम इंडिया के अनुभवी और स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को भी भारतीय टीम से ऐसे दरकिनार किया गया है, जैसे किसी मक्खी को दूध से निकाल दिया जाता हो। एक समय ऐसा था जब भुवी भारत के सबसे अहम गेंदबाज थे और टीम के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते थे। लेकिन उन्हें अचानक ही टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। वहीं उसके बाद अब हाल ही में भुवनेश्वर को वनडे और टेस्ट टीम से भी ड्रॉप कर दिया गया है।

    लेकिन अगर बात करें भुवनेश्वर के टेस्ट करियर की तो वह साल 2018 में ही समाप्त हो गया था। उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी टीम से बाहर कर दिया गया था। उन्होंने टेस्ट में टीम इंडिया के लिए कुल 21 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 26.1 की औसत से 63 विकेट झटके हैं।

    इशांत शर्मा

    भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट मुकाबले वाले दिग्गज गेंदबाज इशांत शर्मा का नाम भी उन खिलाड़ियों की सूची में शुमार है, जिनका टेस्ट करियर अब पूरी तरह से समाप्त हो चुका है और वह जल्द ही संयास का एलान कर सकते हैं। इशांत 2021 तक भारत के लिए लगातार टेस्ट क्रिकेट खेलते आए हैं। लेकिन उसके बाद टीम में कुछ ऐसे खूंखार गेंदबाजों की एंट्री हुई, जिन्होनें इशांत की छुट्टी कर दी। इशांत अक्सर भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए नजर आते थे।

    गौरतलब है कि अब उन्हें टेस्ट टीम में भी मौका नहीं मिल रहा। शर्मा ने अपना आखिरी टेस्ट 2021 में खेला था। ऐसे में बढ़ती उम्र को ध्यान में रखते हुए इशांत शर्मा भी जल्द रिटायरमेंट ले सकते हैं।इशांत शर्मा ने भारत के लिए अब तक कुल 105 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 32.4 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 311 विकेट अपने नाम किए हैं।


    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button