अपने विदेशी मुद्रा भंडार में $2.16 billion की तगड़ी गिरावट, पाकिस्तान में फिर बढ़ा

नई दिल्ली: विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserve) के मोर्चे पर पिछले सप्ताह अच्छी खबर नहीं मिली। यह लगातार दो सप्ताह चढ़ने के बाद पिछले सप्ताह घट गया। बीते 21 अप्रैल को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत के फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व (India’s foreign exchange reserves) में 2.16 अरब डॉलर की भारी कमी हुई है। अब अपना विदेशी मुद्रा भंडार घट कर 584.248 अरब डॉलर रह गया है। इससे पहले 14 अप्रैल को समाप्त सप्ताह के दौरान इसमें (India’s foreign exchange reserves) $1.65 billion की बढ़ोतरी हुई थी और यह $586.41 billion के स्तर पर था। इसी सप्ताह पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी हुई है। यह लगातार दूसरा सप्ताह है, जबकि वहां का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा है। इससे पहले वहां लगातार तीन सप्ताह तक विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट हुई थी।
भारत के डॉलर भंडार में भारी कमी
रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की तरफ से से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 21 अप्रैल को समाप्त सप्ताह के दौरान अपने विदेशी मुद्रा भंडार में 2.16 अरब डॉलर की कमी हुई है। इसी के साथ अब अपना विदेशी मुद्रा भंडार 584.248 अरब डॉलर रह गया है। इससे पहले 14 अप्रैल 2023 को समाप्त सप्ताह के दौरान अपने विदेशी मुद्रा भंडार में 1.657 अरब डॉलर और उससे एक सप्ताह पहले 6.3 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई थी। अक्टूबर 2021 में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था।
फॉरेन करेंसी एसेट्स में भी कमी
रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों पर गौर करें तो 21 अप्रैल 2023 को समाप्त सप्ताह के दौरान अपना अपना फॉरेन करेंसी असेट (Foreign Currency Asset) भी घटा है। आलोच्य सप्ताह के दौरान यह 2.146 अरब डॉलर घट कर 514.489 अरब डॉलर रह गया है। उल्लेखनीय है कि कुल विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा आस्तियां या फॉरेन करेंसी असेट (FCA) एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। डॉलर में अभिव्यक्त किये जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसे गैर अमेरिकी मुद्राओं में आई घट बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है।
गोल्ड रिजर्व भी घट गया
एसडीआर बढ़ गया
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, बीते सप्ताह के दौरान भारत के स्पेशल ड्रॉइंग राइट या विशेष आहरण अधिकार (SDR) में बढ़ोतरी हुई है। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान यह 1.9 करोड़ डॉलर बढ़ कर 18.431 अरब डॉलर पर पहुंच गया। हालांकि, समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में रखा देश का मुद्रा भंडार 1.4 करोड़ डॉलर घटकर 5.176 अरब डॉलर रह गया है।