उत्तर प्रदेशमनोरंजनफ़िल्मी जगत

Banda – तमाशा टोली फिल्म”का सिटी गार्डन बाँदा में शुभ मुहूर्त का हुआ शुभारंभ। 

तमाशा टोली,ये हास्य फिल्म सामाजिक बुराइयों और उसके दुष्प्रभावों व परिणामों पर आधारित है।

Banda – तमाशा टोली फिल्म शुभ मुहूर्त कार्यक्रम,संयोजक- सुमन मिश्र (वरिष्ठ पत्रकार) के आह्वान पर शहर की जानी-मानी हस्तियां एवं पत्रकार हुए शामिल।

राजकुमार त्रिवेदी उर्फ राजू त्रिवेदी(निदेशक),वंडर मूड्स प्रोडक्शन-बांदा की प्रशंसनीय पहल।

ब्यूरो-एन के मिश्र

बांदा- विगत दिवस देर रात्रि को शहर स्थित सिटी गार्डन में वंडर मूड्स प्रोडक्शन हाउस परिवार के द्वारा बनाई जा रही फिल्म तमाशा टोली का मुहूर्त कार्यक्रम संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के संयोजक सुमन मिश्र जी (वरिष्ठ पत्रकार)ब्यूरो चीफ यू0एन0आई0, जिला बाँदा के आह्वान पर शहर के प्रतिष्ठित गणमान्य/ पत्रकारों ने कार्यक्रम में सहभागिता कर फिल्म निर्माता,निर्देशकों,मुख्य भूमिका के साथ सहायक भूमिका में अभिनय करने वाले नायक/नायिका एवं तकनीकी टीम को शुभकामनाएं देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

फ़िल्म तमाशा टोली में बॉलीवुड के कलाकारों के साथ काम करेंगे बुंदेली कलाकार,एक से बढ़कर एक बॉलीवुड कलाकारों का होगा बाँदा में आगमन, सम्पूर्ण रूप से कॉमेडी फिल्म तमाशा टोली बनाने में स्थानीय कलाकारों की सहभागिता रहेगी, स्थानीय प्रतिभाओं का भी सहयोग लेते हुऐ,अपनी हास्य प्रधान लघु फ़िल्म का संपादन कराने का प्रयास कर शुभारंभ के साथ बुन्देलखण्ड की प्राचीन सांस्कृतिक धरोहरों को भी फ़िल्म में आत्मसात कराने का प्रावधान प्रस्तावित है।

बॉलीवुड फ़िल्म का शूट शुरू होने जा रहा है हमारा प्रयास बुंदेलखंड के कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिले और बुंदेलखंड कला,संस्कृति के क्षेत्र में और अधिक उपलब्धियाँ हाशिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

अंडर मूव्स प्रोडक्शन के द्वारा बनाई जा रही फिल्म तमाशा टोली का मुहूर्त कार्यक्रम संपन्न होने के उपरांत घोषित किया गया कि बुंदेलखंड के विभिन्न स्थानों में किया जा रहा सूट,फिल्म के निर्माता अंकित त्रिवेदी और संतो थॉमस है।

फिल्म के निर्देशक अजीत कुमार सिंह व लाइन प्रोड्यूसर प्रवीण चौहान ने बताया की फिल्म का सूट 11 जून से 25 जून तक बांदा चित्रकूट में शूटिंग की जाएगी। जिसमें फिल्म के निर्देशक गोपाल मोधाने भी हैं। संगीत निर्देशक राजेश सोनी,प्रोजेक्ट हेड राकेश कुमार,कैमरामैन आकाश,आदित्य तिवारी होंगे। इस फिल्म में बॉलीवुड से मुख्य भूमिका में चंदन विक्की राय,शरद सोनू, लिलिपुट फारूकी,बिजेंद्र काला,तूलिका बनर्जी,भूपेश कुमार सिंह,रिया कपूर,देवदत्त बुधौलिया, राजीव निगम,जैसे कलाकार काम करते नजर आएंगे फिल्म में बुंदेलखंड के कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होगा वह फिल्म का उद्देश्य बुंदेलखंड को कला व संस्कृति के क्षेत्र में आगे बढ़ाना,क्षेत्रीय कलाकारों की प्रतिभा को सबके सामने लाना रखा गया है। कार्यक्रम में उद्घोषक की भूमिका पंकज रावत ने की। उपस्थित गणमान्य लोगों में प्रमुख रूप से बालमुकुंद शुक्ला,अशोक त्रिपाठी (जीतू,भइया), राज कुमार राज, प्रदुम्न कुमार दुबे (लालू,भइया), डॉ केशव गुप्ता,गोलू भइया,रामेंद्र शर्मा, प्रवीण चौहान,अतुल मोहन द्विवेदी,धीरेन्द्र पाण्डेय (धीरू), प्रमोद शुक्ला, राकेश शुक्ला,मीडिया से आनंद द्विवेदी,अनवर रजा रानू, एन के मिश्र,शिव कुमार बड़कू, दिलीप द्विवेदी ने प्रतिनिधित्व किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button