मुख्य समाचार

‘तारक मेहता’ की ‘रीटा रिपोर्टर’ टीवी पर कर रही हैं वापसी, चार साल के ब्रेक पर कही मजेदार बात

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रीटा रिपोर्टर का किरदार निभाकर पॉपुलर हुईं प्रिया आहूजा राजदा एक बार फिर टीवी पर वापसी कर रही हैं। 4 साल लंबे ब्रेक के बाद वह अपने फैन्स को दोबारा एंटरटेन करने आ रही हैं। बेटे अरदास को जन्म देने के लिए उन्होंने एक्टिंग करियर से दूरी बनाई थी लेकिन अब वो कमबैक कर रही हैं और रोल भी कोई छोटा-मोटा नहीं है। उन्हें प्रॉपर स्क्रीन स्पेस दिया जाएगा। सवाल ये है कि वह आ किसमें रही हैं। तो चलिए बताते हैं।

दरअसल, प्रिया आहूजा (Priya Ahuja Rajda) स्टार प्लस के टॉप रेटेड सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ से रीएंट्री कर रही हैं। इसमें वह हर्षद उर्फ सत्या अधिकारी की बहन का किरदार निभाएंगी। इनके कैरेक्टर का नाम मैडी होगा जो कि एक लावणी डांसर भी होगी। इस किरदार के लिए वह बेहद एक्साइटेड हैं। उन्होने एक इंटरव्यू में अपनी खुशी जाहिर भी की है।

वापसी को लेकर एक्साटइटेड हैं प्रिया

‘ईटाइम्स’ से खास बातचीत में प्रिया आहूजा ने बताया- मैं सत्या (हर्षद अरोड़ा) की बहन की भूमिका निभा रही हूं। मैं इस किरदार को निभाने के लिए बेहद उत्साहित हूं। वह एक लावणी डांसर है। उनके परिवार में भी सब डांसर हैं। मैं एक डेली सोप में 4 साल बाद वापसी करके बहुत एक्साइटेड हूं। मुझे नहीं लगता कि इतने बड़े शो का हिस्सा बनने के बाद मैं कुछ और अच्छे की उम्मीद कर सकती हूं। मैं इस शो के लिए मैं बहुत खुश हूं और आभारी भी।

प्रिया आहूजा नहीं हैं नर्वस

एक्ट्रेस प्रिया आहूजा से जब पूछा गया कि क्या वो पहले दिन नर्वस थीं तो इस पर वह कहती हैं, मैं कभी भी पूरी तरह से ब्रेक पर नहीं थी, क्योंकि मैं तारक मेहता (TMKOC) बीच-बीच में कर ही रही थी। तो ऐसा नहीं है कि मैंने कैमरे का सामना करना छोड़ दिया था, कोई घबराहट नहीं थी। लेकिन हां 4 साल बाद यह मेरा पहला डेली सोप है इसलिए मैं थोड़ा परेशान जरूर थी। मगर टीम बहुत अच्छी है। सभी लोग बहुत पॉजिटिव हैं और सभी के साथ ये लोग अच्छे हैं। हेल्पिंग हैं।

प्रिया आहूजा ने नहीं किया कभी लावणी

प्रिया आहूजा ने सीरियल में लावणी डांस पर कहा, ‘मैंने अपनी लाइफ में कभी लावणी नहीं किया है, लेकिन मैं इस भूमिका के लिए उत्सुक हूं। देखते हैं कि यह कितना अच्छा होता है। मैं अपनी डिलीवरी के 4 साल बाद काम कर रही हूं। बेशक, मैं तारक मेहता कर रही थी। लेकिन एक बढ़िया डेली सोप की लगातार शूटिंग करने से मेरे पति मालव मुझसे ज्यादा खुश हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button