बिहारमुख्य समाचारराज्य

पुलिस ने किया सुजीत कुमार चौधरी हत्याकांड मे एक अपराधी निक्की कुमार हथियार के साथ किया गिरफ्तार।

पटना/ बिहार/ समस्तीपुर ।पुलिस ने किया सुजीत कुमार चौधरी हत्याकांड मे एक अपराधी निक्की कुमार हथियार के साथ किया गिरफ्तार।

रत्नेश कुमार एवं अन्य दो अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी।
अपने दोस्त सुधीर

घटना का विवरण दिनांक- 10.0723 को दिन के समय करीब 10:30 बजे बंगरा थानान्तर्गत राजधानी रोड से सटे सिरसिया गाँव में मोख्तियारपुर, दलसिंसराय निवासी सुजीत कुमार चौधरी को अपना दुकान का निर्माण करवाने के दौरान दो मोटरसाईकिल पर सवार 04 अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले की गंभरीता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर के द्वारा घटना का उदभेदन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व एस0आई0टी0 का गठन किया। एस०आई०टी द्वारा तकनीकी अनुसंधान

एवं मानवीय आसूचना संकलन के आधार पर घटना में संलिप्त आपराधकर्मी निक्की कुमार को कांड में प्रयुक्त
हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। घटना में संलिप्त अपराधकर्मी रत्नेश कुमार, विक्की कुमार एवं
सूरज कुमार की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी कि जा रही है जल्द ही दोनों अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

गिरफ्तार अपराधकी निक्की कुमार से पूछ-ताछ एवं अनुसंधान के क्रम में यह ज्ञात हुआ कि कांड का मुख्य अपराधकर्मी रत्नेश कुमार एवं मृतक सुधीर कुमार चौधरी अच्छे दोस्त है जो एक साथ इंफाल में रहकर काम करते थे। चूँकि अच्छे दोस्त थे तो रत्नेश कुमार का मृतक के घर पर आना जाना था इसी क्रम में रत्नेश कुमार का मृतक के पत्नी के साथ जान पहचान हुई फिर बाचचीत होने लगा। बाचचीत होते होते दोस्ती प्यार में बदल गया और फिर दोनों सुधीर कुमार चौधरी से चोरी छिपे मिलने जुलने लगे। रत्नेश कुमार मृतक की पत्नी से शादी करना चाहता था जिसके बीच में मृतक सुधीर कुमार चौधरी बाधा बन रहा था। सुधीर कुमार चौधरी को रास्ते से हटाने के लिये रत्नेश कुमार के द्वारा सुधीर कुमार चौधरी की हत्या की एक खौफनाक साजिश रची गयी । रची गयी साजिश के तहत रत्नेश कुमार ने विशाली जिला के 03 शूटरो को 02-02 लाख रूपया काम होने के बाद देने की बात कहकर बुलाया गया। चारों अपराधकर्मियों के द्वारा मिलकर घटना की तिथि को राजधानी रोड से सटे सिरसियों गाँव में अपने दुकान का निर्माण कराने के दौरान सुधीर कुमार चौधरी के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गयी। किसी को शक न हो इसके लिये हत्या के बाद आरोपी रत्नेश कुमार मृतक सुधीर कुमार चौधरी के पोस्टमार्टम के वक्त भी मौजूद रहा एवं इनके अंतिम संस्कार में भी शामिल हुआ। जिसके कारण मृतक के घर वालों को रत्नेश कुमार पर थोड़ा भी शक नहीं हुआ। घटना के बाद मृतक की पत्नी के द्वारा शटर बनाने वाले मो० शहजाद को नामजद करते हुये कत्ल की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी क्योंकि कुछ दिन पहले मो० शहजाद से मृतक की बाता बाती हुई थी परंतु एस०आई०टी के द्वारा मानवीय आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कुशल अनुसंधान करते हुये घटना का खुलासा किया गया। बरामद हथियार के संबंध में अलग से भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

 

> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम / पता :- 01. निक्की कुमार उम्र 19 वर्ष, पे० रामजी सहनी सा० महिसौर थाना जन्दाहा जिला वैशाली।

> बरामदगी-

01. कांड में प्रयुक्त देशी पिस्टल
02. दो जिंदा कारतूस
03. कांड में प्रयुक्त मोबाईल छापेमारी दल में शामिल सदस्य-
01. श्री संजय कुमार पाण्डेय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर
02. पु०नि० उमाशंकर प्रसाद राय, अंचल पुलिस निरीक्षक, मुफ्फसिल अंचल ।
03. पु०नि० मुकेश कुमार, प्रभारी डी०आई०यू० शाखा । 04. पु०नि० सुरेन्द्र कु० सिंह, थानाध्यक्ष मुफ्फसिल थाना
05. पु०नि० विक्रम आचार्य, थानाध्यक्ष नगर थाना
06. पु0अ0नि0 मुकेश कुमार, डी०आई०यू० शाखा 07. पु०अ०नि० अनिल कुमार, डी०आई०यू० शाखा!
08. पु0अ0नि0 संजीव कुमार चौधरी, थानाध्यक्ष बंगरा थाना!
09. पु०अ०नि० ब्रजकिशोर सिंह, थानाध्यक्ष ताजपुर थाना 10. सि0-813 अरविंद कुमार, डी०आई०यू० शाखा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button