Banda – अनुसूचित जाति की आबादी के गरीब ग्रामीणों का आम रास्ता बन्द कर रहा दबंग।
जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे पीड़ित ने डी एम बांदा को लिखित शिकायत पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार

Banda – आबादी के गरीब ग्रामीणों के विरोध करने पर,जाति सूचक, गाली गलौज, जान लेने की,दबंग दे रहे धमकी।
जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे पीड़ित ने डी एम बांदा को लिखित शिकायत पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार।
ब्यूरो एन के मिश्र
बांदा- पीड़ित ने आज दिनांक 27 जून 2024 को लिखित शिकायती पत्र जिलाधिकारी,बांदा को दे कर रुबरू होकर बताया कि पीडित गण ग्राम पंचायत तेन्दुरा,मजरा शंकरपुरवा के अनुसूचित जाति के गरीब ग्रामीण हैं।
बस्ती के बीच में अभिषेक पुत्र रामकिशुन सिंह द्वारा ग्रामीण बैंक खुलवाया गया है, जिसके बगल से अनुसूचित जाति बस्ती के लिए आम रास्ता गया है। जिसे दिनाक 25.6.2024 को दबंग द्वारा पिलर करके तार बाडी एंगिल लगाकर कब्जा कर लिया है।
जिससे अनुसूचित जाति के व आम लोगों के लिए आम रास्ता बन्द हो जायेगा। मना करने पर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए बुरी बुरी गालियां व जान से मारने की धमकी दे रहा है। उक्त दबंग लोग मारपीट करने पर अमादा होते हैं, जिसस लोग मानसिक तनाव में बने रहते हैं व जिससे जनमानस में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।
पीडितो की उक्त आम रास्ता की गम्भीरता समस्या को देखते हुए गरीबों के रास्ते से तार व एंगिल तत्काल हटवाकर कानूनी कार्यवाही करवाया जाना न्याय हित में आवश्यक है कि बात कही है।