मुख्य समाचार

वो मौका जिससे धधकी उर्वशी रौतेला-ऋषभ पंत के बीच ‘आग’, भड़के क्रिकेटर बोले- मेरा पीछा छोड़ बहन

उर्वशी रौतेला पिछले काफी समय से लगातार चर्चा में बनी हुई हैं और इसकी वजह हैं ऋषभ पंत। काफी वक्त से उर्वशी रौतेला ऐसे क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर रही हैं, जिन्हें लोग भारतीय स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत से जोड़ रहे हैं। वह जहां भी और जब भी कुछ पोस्ट करती हैं तो लोग उन्हें ऋषभ पंत के नाम पर ट्रोल कर देते हैं। हाल ही उर्वशी रौतेला ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उस अस्पताल का फोटो शेयर किया, जिसमें ऋषभ पंत भर्ती हैं और इलाज चल रहा है। यह देख यूजर्स भड़क गए और इसे ‘घटिया पब्लिसिटी’ बताया। यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि उर्वशी, ऋषभ पंत से मिलने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल गई थीं।
Urvashi Rautela और Rishabh Pant कभी रिलेशनशिप में थे। हालांकि उन्होंने अपने इस रिश्ते पर कभी कुछ नहीं बोला और न ही रिएक्ट किया। लेकिन दोनों के बीच की सोशल मीडिया वॉर हमेशा ही चर्चा में रही है। उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत के बीच असल में क्या है और क्या नहीं, यह तो समझ से परे है। लेकिन दोनों के बीच ‘लव हेट’ जैसा रिश्ता रहा है। लेकिन उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत की कहानी कहां से और कैसे शुरू हुई थी? क्यों ऋषभ पंत ने उर्वशी रौतेला को वॉट्सऐप पर ब्लॉक कर दिया था? इन तमाम सवालों के जवाब और किस्से आज हम आपको बताएंगे।

साल 2018…ऐसे मिली उर्वशी-ऋषभ पंत के अफेयर को हवा

किस्सा साल 2018 से शुरू हुआ। उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों के बीच कुछ चल रहा है….इन अफवाहों को हवा तब मिलनी शुरू हुई थी जब दोनों को पार्टियों से लेकर रेस्ट्रॉन्ट तक में स्पॉट किया गया। दोनों कई इवेंट्स में भी साथ नजर आए। लेकिन बाद में खबर आई कि ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला ने एक-दूसरे को वॉट्सऐप पर ब्लॉक कर दिया है। तब उर्वशी के मैनेजर ने कहा था कि यह फैसला एक्ट्रेस और ऋषभ पंत का है। दोनों ने मर्जी से एक-दूसरे को ब्लॉक किया है। लेकिन बाद में पता चला कि उर्वशी रौतेला और ऋषभ अपने इस रिश्ते को आगे नहीं ले जाना चाहते थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उर्वशी चाहती थीं कि वह ऋषभ पंत के साथ अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल करें, पर क्रिकेटर ऐसा नहीं चाहते थे। इसी बात पर उनके बीच झगड़ा हुआ और वॉट्सऐप पर ब्लॉक कर दिया।

ऋषभ पंत ने इनकार करते हुए किया था पोस्ट
इसके बाद आते हैं जनवरी 2019 में। तब ऋषभ पंत ने उर्वशी रौतेला संग अफेयर की खबरों पर विराम लगाते हुए एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने ईशा नेगी के साथ अपने रिश्ते पर मुहर लगाई थी। इसके बाद भी ऋषभ पंत ने ईशा नेगी के साथ कई और तस्वीरें शेयर की थीं।

उर्वशी के इंटरव्यू से हंगामा, ‘मिस्टर RP’ को लेकर कहीं बातें

लेकिन 2022 में उर्वशी रौतेला के एक इंटरव्यू ने हंगामा मचा दिया। उर्वशी रौतेला ने अगस्त 2022 में ‘बॉलीवुड हंगामा’ को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने किसी ‘Mr. RP’ के बारे में बात की। उर्वशी रौतेला ने कहा था कि ‘मिस्टर आरपी’ उनसे मिलना चाहते थे। वह 10-12 घंटे तक इंतजार करते रहे और 16-17 बार उर्वशी को कॉल भी किया था। लेकिन उर्वशी रौतेला सो गईं। उर्वशी रौतेला ने पूरा किस्सा बताते हुए कहा था कि वह दिल्ली में शूटिंग कर रही थी और पूरा शेड्यूल पैक था। तो वह वापस अपने रूम में आकर सो गईं। लेकिन ‘मिस्टर आरपी’ लॉबी में उनका इंतजार कर रहे थे। वह वहां 10-12 घंटे तक रहे। उर्वशी रौतेला के मुताबिक, जब वह सोकर उठीं तो उन्होंने फोन में 16-17 मिस्ड कॉल्स देखीं। उर्वशी ने बताया कि उन्हें बहुत बुरा लगा। तबउन्होंने मिस्टर आरपी को फोन करके बोला कि हम मुंबई में मिलेंगे।

ऐसे ‘बिग न्यूज’ बने उर्वशी रौतेला-ऋषभ पंत
उर्वशी रौतेला ने दावा किया था कि वह और ‘मिस्टर आरपी’ बाद में मुंबई में मिले। वहां पपाराजी ने उन्हें जब एक साथ देख लिया तो बड़ी न्यूज बन गई। उर्वशी रौतेला इस इंटरव्यू में बार-बार ‘मिस्टर आरपी’ बोल रही थीं। लेकिन जब पूछा गया कि आखिर यह हैं कौन तो एक्ट्रेस ने नाम बताने से इनकार करते हुए कहा कि वह रिवील नहीं करेंगी। इसी इंटरव्यू को देख लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि वह ऋषभ पंत की बात कर रही हैं।

भड़के ऋषभ पंत- मेरा पीछा छोड़ दो बहन

इसी इंटरव्यू को देखकर ऋषभ पंत भड़क गए थे। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उर्वशी रौतेला का नाम लिए बिना अटैक किया और कहा कि मेरा पीछा छोड़ दो बहन। ऋषभ पंत ने लिखा था, ‘यह देखकर हंसी आती है कि लोग थोड़ी सी पब्लिसिटी पाने और हेडलाइन बनने के लिए इंटरव्यू में किस तरह झूठ बोलते हैं। दुख होता है कि लोग नाम और शोहरत के लिए किस कदर भूखे हैं। भगवान उन्हें आशीर्वाद दे। मेरा पीछा छोड़ो बहन। झूठ की भी लिमिट होती है।’

उर्वशी का पलटवार- RP छोटू भैया रक्षाबंधन मुबारक
उर्वशी रौतेला भी कहां चुप बैठने वाली थीं। भले ही ऋषभ पंत ने अपने पोस्ट में उनका नाम नहीं लिया था, पर उर्वशी समझ गई होंगी कि यह उनके लिए ही था तभी तो उन्होंने बाद में रक्षाबंधन पर एक पोस्ट किया, जिसमें ऋषभ पंत को ‘छोटू भैया’ कह दिया। उर्वशी ने लिखा था, ‘छोटू भैया को बैट बॉल खेलना चाहिए। मैं कोई मुन्नी नहीं हूं जो बदनाम हो जाएगी। यंग किड्डो डार्लिंग तेरे लिए रक्षाबंधन मुबारक हो आरपी छोटू भैया।’

मांग में सिंदूर लगाए पोस्ट, ऋषभ पंत के लिए ?

कुछ समय पहले उर्वशी रौतेला ने मांग में सिंदूर लगाए, मंगलसूत्र और साड़ी पहने एक तस्वीर शेयर की और साथ में लिखा था, ‘प्रेम में पड़ी प्रेमिका को, सिंदूर से प्रिय कुछ नहीं होता, सारी रस्म रिवाज़ के साथ चाहिए। उम्रभर का साथ पिया तुमसे।’ यह तब की बात है जब ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया में टी 20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए गए थे। सिंदूर वाले पोस्ट से कुछ दिन पहले उर्वशी भी ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई थीं और वहां से अपनी तस्वीरें शेयर की थीं। उर्वशी की इस तरह की हरकतें और पोस्ट देख यूजर्स भी बौखला गए थे और कहा था कि ऋषभ भैया का पीछा छोड़ो और उन्हें वर्ल्ड कप खेलने दो।

अस्पताल की तस्वीर, यूजर्स भड़के
अब जब ऋषभ पंत मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है तो उर्वशी ने उसी टाइम उसी हॉस्पिटल की तस्वीर शेयर कर इस हंगामे को और हवा दे दी है। मालूम हो कि ऋषभ पंत का 30 दिसंबर को भयानक एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें वह बाल-बाल बच गए। कार के परखच्चे उड़ गए और ऋषभ पंत को गंभीर चोटें आईं। ऋषभ पंत की कोकिलाबेन हॉस्पिटल में घुटने की सर्जरी की गई, जोकि सफल रही। अभी वह कुछ दिन डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button