वो मौका जिससे धधकी उर्वशी रौतेला-ऋषभ पंत के बीच ‘आग’, भड़के क्रिकेटर बोले- मेरा पीछा छोड़ बहन

साल 2018…ऐसे मिली उर्वशी-ऋषभ पंत के अफेयर को हवा
किस्सा साल 2018 से शुरू हुआ। उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों के बीच कुछ चल रहा है….इन अफवाहों को हवा तब मिलनी शुरू हुई थी जब दोनों को पार्टियों से लेकर रेस्ट्रॉन्ट तक में स्पॉट किया गया। दोनों कई इवेंट्स में भी साथ नजर आए। लेकिन बाद में खबर आई कि ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला ने एक-दूसरे को वॉट्सऐप पर ब्लॉक कर दिया है। तब उर्वशी के मैनेजर ने कहा था कि यह फैसला एक्ट्रेस और ऋषभ पंत का है। दोनों ने मर्जी से एक-दूसरे को ब्लॉक किया है। लेकिन बाद में पता चला कि उर्वशी रौतेला और ऋषभ अपने इस रिश्ते को आगे नहीं ले जाना चाहते थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उर्वशी चाहती थीं कि वह ऋषभ पंत के साथ अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल करें, पर क्रिकेटर ऐसा नहीं चाहते थे। इसी बात पर उनके बीच झगड़ा हुआ और वॉट्सऐप पर ब्लॉक कर दिया।
उर्वशी के इंटरव्यू से हंगामा, ‘मिस्टर RP’ को लेकर कहीं बातें
लेकिन 2022 में उर्वशी रौतेला के एक इंटरव्यू ने हंगामा मचा दिया। उर्वशी रौतेला ने अगस्त 2022 में ‘बॉलीवुड हंगामा’ को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने किसी ‘Mr. RP’ के बारे में बात की। उर्वशी रौतेला ने कहा था कि ‘मिस्टर आरपी’ उनसे मिलना चाहते थे। वह 10-12 घंटे तक इंतजार करते रहे और 16-17 बार उर्वशी को कॉल भी किया था। लेकिन उर्वशी रौतेला सो गईं। उर्वशी रौतेला ने पूरा किस्सा बताते हुए कहा था कि वह दिल्ली में शूटिंग कर रही थी और पूरा शेड्यूल पैक था। तो वह वापस अपने रूम में आकर सो गईं। लेकिन ‘मिस्टर आरपी’ लॉबी में उनका इंतजार कर रहे थे। वह वहां 10-12 घंटे तक रहे। उर्वशी रौतेला के मुताबिक, जब वह सोकर उठीं तो उन्होंने फोन में 16-17 मिस्ड कॉल्स देखीं। उर्वशी ने बताया कि उन्हें बहुत बुरा लगा। तबउन्होंने मिस्टर आरपी को फोन करके बोला कि हम मुंबई में मिलेंगे।
भड़के ऋषभ पंत- मेरा पीछा छोड़ दो बहन
इसी इंटरव्यू को देखकर ऋषभ पंत भड़क गए थे। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उर्वशी रौतेला का नाम लिए बिना अटैक किया और कहा कि मेरा पीछा छोड़ दो बहन। ऋषभ पंत ने लिखा था, ‘यह देखकर हंसी आती है कि लोग थोड़ी सी पब्लिसिटी पाने और हेडलाइन बनने के लिए इंटरव्यू में किस तरह झूठ बोलते हैं। दुख होता है कि लोग नाम और शोहरत के लिए किस कदर भूखे हैं। भगवान उन्हें आशीर्वाद दे। मेरा पीछा छोड़ो बहन। झूठ की भी लिमिट होती है।’
मांग में सिंदूर लगाए पोस्ट, ऋषभ पंत के लिए ?
कुछ समय पहले उर्वशी रौतेला ने मांग में सिंदूर लगाए, मंगलसूत्र और साड़ी पहने एक तस्वीर शेयर की और साथ में लिखा था, ‘प्रेम में पड़ी प्रेमिका को, सिंदूर से प्रिय कुछ नहीं होता, सारी रस्म रिवाज़ के साथ चाहिए। उम्रभर का साथ पिया तुमसे।’ यह तब की बात है जब ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया में टी 20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए गए थे। सिंदूर वाले पोस्ट से कुछ दिन पहले उर्वशी भी ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई थीं और वहां से अपनी तस्वीरें शेयर की थीं। उर्वशी की इस तरह की हरकतें और पोस्ट देख यूजर्स भी बौखला गए थे और कहा था कि ऋषभ भैया का पीछा छोड़ो और उन्हें वर्ल्ड कप खेलने दो।