खेल

सफेद बालों वाला बंदा, जिसने भारतीयों को भी आईफोन का दीवाना बना दिया

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इसमें सफेद बालों वाला एक शख्स बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के साथ वड़ा पाव खाते हुए नजर आ रहा है। आपमें से बहुत से लोग शायद इस शख्स को नहीं जानते हैं। बता दें कि ये शख्स आईफोन (iPhone) बनाने वाली कंपनी एपल के सीईओ टिम कुक हैं। इन्होंने भारतीयों को आईफोन का दीवाना बना दिया है। अब एपल के लिए भारत के मार्केट की बढ़ती अहमियत को देखते हुए आईफोन (iPhone) बनाने वाली यह कंपनी भारत में अपना पहला एपल स्टोर मंगलवार को मुंबई में लॉन्च करेगी। के डायनामिक स्पेस BKC के जियो वर्ल्ड ड्राइव में स्थित इस स्टोर को ‘Apple BKC’ नाम दिया गया है।

रेवेन्यु में आया 50 फीसदी का उछाल

कहा जा रहा है कि इस स्टोर की लॉन्चिंग के लिए CEO टिम कुक (Tim Cook) खुद मौजूद रहंगे और दिल्ली में एपल का स्टोर साकेत में लॉन्च करने के बाद वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से भी मुलाकात कर सकते हैं। भारत में भी लोग जमकर (iphone) खरीद रहे हैं। देश में आईफोन की सेल काफी बढ़ गई है। एपल (Apple) की भारत में सेल्स बीते वित्त वर्ष में करीब 6 अरब डॉलर (4,92,22,83,00,000 रुपये) के नए उच्च स्तर पर पहुंच गई है। यह देश में एपल (Apple) की बढ़ती इंपोर्टेंस को बताता है। भारत में एपल का राजस्व एक साल पहले के 4.1 अरब डॉलर से करीब 50 फीसदी उछल गया है। एपल 4 मई को तिमाही नतीजों की घोषणा करने वाली है।

भारत में छह अरब डॉलर की बिक्री!

एपल के सीईओ टिम कुक (Tim Cook) इस समय भारत यात्रा पर हैं। मुंबई में भारत का पहला एपल स्टोर (Apple Store in Mumbai) खुलने जा रहा है। कुक इसकी लॉन्चिंग के लिए भारत आए हैं। कहा जा रहा है कि स्टोर की शुरुआत एपल के CEO टिम कुक कर सकते हैं, क्योंकि Apple की रेकॉर्ड ब्रिकी और मुंबई के बाद दिल्ली के साकेत में ऑफलाइन स्टोर खोलने का यह मौका वह यूं ही नहीं जाने देगी। मुंबई में स्टोर के लॉन्च से पहले टिम कुक ने अपने संदेश में कहा है कि भारत में 25 साल शानदार रहे हैं। भारत के पास खूबसूरत कल्चर और इनक्रेडिबल एनर्जी है।

एक रिपोर्ट के अनुसार एपल ने वित्त वर्ष 2023 के दौरान भारत में छह अरब डॉलर की बिक्री की है। यह किसी एक वित्त वर्ष में एपल इंडिया की ओर से दर्ज की गई सबसे अधिक बिक्री है। एपल ने 50 पर्सेंट की रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की है, क्योंकि पिछले फाइनैंशल ईयर में कंपनी की बिक्री 4.1 अरब डॉलर थी, जो कि वित्त वर्ष 2023 के दौरान भारत में छह अरब डॉलर की रेकॉर्ड बिक्री तक पहुंच गई है।

मुंबई स्टोर 100% रिन्यूएबल एनर्जी से संचालित

स्टोर लॉन्च से एक दिन पहले सोमवार को मीडिया प्रीव्यू के मौके पर Apple की सीनियर वाइस प्रेजिडेंट ऑफ रिटेल डेइड्रे ओ ब्राइन ने कहा कि Apple BKC मुंबई के वाइब्रेंट कल्चर की अभिव्यक्ति है। उन्होंने बताया कि Apple BKC विश्व का सबसे ज्यादा एनर्जी एफिसिएंट स्टोर है। यह पूरी तरह से सोलर एनर्जी पर आधारित है और यह 100% रिन्यूएबल एनर्जी से संचालित होगा। 20,000 स्क्वायर फीट में फैले इस स्टोर का कॉसेप्ट ओपन स्टोर है।

इसकी खास ज्योमेट्री, हस्त निर्मित लकड़ी की टाइल्स (4.50 लाख लकड़ी के टूकड़े), खूबसूरत छत और ग्लास की बड़ी-बड़ी दीवारें इस तरह डिजाइन की गई हैं कि यह ग्राहकों के लिए प्रॉडक्ट्स के साथ एक अच्छा माहौल भी प्रदान करती है। यह मॉल में होते हुए भी मॉल का हिस्सा नहीं लगता। ग्लोबल स्टोर्स की तरह यहां भी Today at Apple series, लेटेस्ट Apple प्रॉडक्ट्स, AirTag के साथ Apple पिक-अप की भी सुविधा है। भारतीयों के एपल के प्रॉडक्ट्स की तरफ बढ़ रहे झुकाव को देखते हुए कहा जा रहा है कि पहले दिन ही यहां पर 4,000-5,000 लोग आ सकते हैं।

100 कर्मचारी, 20 भाषाओं में बातचीत

Apple BKC में 100 कर्मचारी होंगे जो लोगों से 20 भाषाओं में बातचीत कर सकेंगे। यहां भी यूजर्स को ट्रेड इन प्रोग्राम का ऑप्शन मिलेगा। इसके तहत पुराने डिवाइस को एक्सचेंज करा कर नए डिवाइस खरीद सकते हैं। यहां ‘मुंबई राइजिंग’ नाम से कई आयोजन किए जाएंगे। फ्री एजुकेशनल सेशन्‍स, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, म्‍यूजिक, आर्ट, डिजाइन समेत तमाम विषयों को यहां कवर किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button