खेल

ये 5 खिलाड़ी हैं हार्दिक पंड्या की तरह विध्वंसक ऑलराउंडर, टीम इंडिया में एंट्री मारते ही मचा सकते हैं तबाही

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में कप्तानी कर रहे हैं। भारतीय टीम मैनेजमेंट की कोशिश है कि भविष्य में हार्दिक की ही तरह कुछ और ऑलराउंडर को तैयार करें जो ना सिर्फ गेंदबाजी में बल्कि बल्लेबाजी में अपनी उपयोगिता को साबित कर सके।

    ये 5 खिलाड़ी हैं हार्दिक पंड्या की तरह विध्वंसक ऑलराउंडर

    टी20 विश्व कप 2022 में जब टीम इंडिया को सेमीफाइनल में हार मिली थी तो ऐसे खिलाड़ियों को लेकर खूब चर्चा हुई थी जो गेंदबाजी और बल्लेबाजी भी कर सके। कई दिग्गजों का मानना था कि टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया को ऐसे खिलाड़ियों को तैयार करना होगा जो गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी माहिर हो और समय पर टीम के लिए रन बना सके। इसका सबसे बड़ा उदाहरण हार्दिक पांड्या हैं जिन्होंने कुछ सालों में बल्लेबाजी और गेंदबाजी की अपनी क्षमता के कारण पूर्ण ऑलराउंडर का तमगा हासिल कर लिया है।

    हार्दिक हैं भविष्य के कप्तान

    यही कारण है कि अब हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया के लिए भविष्य का कप्तान माना जा रहा है, जिसकी पहल भी की जा चुकी है। हार्दिक को आयरलैंड और न्यूजीलैंड के बाद श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में कप्तानी का मौका मिला है। ऐसे में आइए जानते हैं पांच ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में जो हार्दिक की तरह विध्वंसक हैं और टीम इंडिया में एंट्री के लिए बेताब हैं।

    राहुल तेवतिया ने आईपीएल में दिखाया है कमाल

    इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है राहुल तेवतिया का। राहुल घरेलू क्रिकेट में हरियाणा के लिए खेलते हैं और इंडियन प्रीमियर लीग में पहली बार वह अपनी ऑलराउंडर भूमिका में छाए थे जब पंजाब के खिलाफ लगातार पांच छक्के लगाकर मैच को पलट दिया था। तेवतिया अब तक कुल 7 फर्स्ट क्लास, 30 लिस्ट ए और 111 टी20 मैच खेल चुके हैं। फर्स्ट क्लास में उन्होंने 17, लिस्ट ए में 44 और टी20 करियर में कुल 68 विकेट ले चुके हैं। टी20 में उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 1513 रन भी बनना चुके हैं।

    घरेलू क्रिकेट में छा गए हैं शम्स मुलानी

    ऑलराउंडर के रूप में शम्स मुलानी भी टीम इंडिया में एंट्री के लिए बेताब हैं। मुलानी घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने 23 फर्स्ट क्लास मैचों में 1148 रन बनाने के साथ 114 विकेट भी अपने नाम किए हैं। इसके अलावा लिस्ट ए में उन्होंने 545 रन बनाने के साथ 59 विकेट भी झटके हैं जबकि टी20 में शम्स ने 35 मैचों में 40 विकेट अपने नाम किए। शम्स को आईपीएल 2023 के लिए मुंबई इंडियंस ने उन्हें बेस प्राइस में खरीदा।

    सनराइजर्स ने अभिषेक पर दिखाया है विश्वास

    अंडर-19 विश्व कप में धमाल मचा चुके हैं अभिषेक शर्मा भी हार्दिक पांड्या की तरह अपनी बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में कमाल दिखाने की क्षमता रखते हैं। अभिषेक लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज हैं और उन्होंने 17 फर्स्ट क्लास, 38 लिस्ट ए और 67 टी20 मैच खेले हैं। फर्स्ट क्लास में अभिषेक ने 737 रन बनाने के साथ 15 विकेट झटके हैं। लिस्ट ए में उनके नाम 1138 रन दर्ज है जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 21 विकेट लिए हैं। इसके अलावा टी20 में 26 विकेट लेने के साथ 1476 रन भी बना चुके हैं।

    फर्स्ट क्लास डेब्यू में अर्जुन लगाया था शतक

    अर्जुन तेंदुलकर भी लगातार अपने प्रदर्शन में सुधार कर अपनी दावेदारी को मजबूत कर रहे हैं। अर्जुन ने हाल ही में मुंबई के घरेलू टीम को छोड़कर गोवा के लिए खेलना शुरू किया है। वह आईपीएल में वह मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हैं लेकिन उन्हें अब खेलने का मौका नहीं मिला है। वहीं गोवा के लिए फर्स्ट क्लास में डेब्यू करते हुए शतकीय पारी खेली थी जबकि अब तक चार मैच में 8 विकेट ले चुके हैं। अर्जुन तेज गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। ऐसे में भविष्य में अर्जुन भी टीम इंडिया के लिए ऑलराउंडर की भूमिका में दिख सकते हैं।

    अंडर-19 विश्व कप के सनसनी हैं राज अंगद

    इस लिस्ट में अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में पांच विकेट लेने वाले राज अंगद बावा का नाम आता है। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 9 विकेट लेने के साथ 250 से अधिक रन भी बनाए। राज अंगद बावा ने अपने ऑलराउंडर से सनसनी मचा दी थी। ऐसे में भविष्य में उन्हें टीम इंडिया में एंट्री मिल सकती है।

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button