खेल

आम आदमी जितना पूरी जिंदगी नहीं कमा पाता, उससे ज्यादा है टिम कुक की एक दिन की सैलरी, नेटवर्थ जानकर रह जाएंगे दंग

नई दिल्ली: देश में ऐपल कंपनी के एक के बाद एक दो स्टोर खुल चुके हैं। ऐपल का पहला स्टोर मुंबई में खुलने के बाद आज दिल्ली में दूसरा स्टोर खोला गया है। दोनों स्टोर को खुद कंपनी के सीईओ टिम कुक ने ओपन (Apple Store Launching) किया है। इस मौके पर स्टोर के बाहर लोगों की भारी भीड़ देखी गई है। लेकिन क्या आप जानते हैं ऐपल के सीईओ टिम कुक की नेटवर्थ (Tim Cook Net Worth) कितनी है? अरबों की संपत्ति के मालिक टिम कुक (Tim Cook Net Worth) को हर दिन इतनी सैलरी मिलती है, जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। बता दें कि टिम कुक ने ऐपल को साल 1998 में जॉइन किया था। टिम कुक ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, जब उनकी मुलाकात स्टीव जॉब्स से हुई तो उनके एक बार कहने पर ही उन्होंने ऐपल जॉइन करने का फैसला ले लिया था।

टिम कुक की नेटवर्थ कितनी है

टिम कुक की संपत्ति की बात करें तो फोर्ब्स के मुताबिक वे 1.8 अरब डॉलर यानी करीब 1,47,50 करोड़ रुपये (Tim Cook Net Worth) है। अरबपति होने के बावजूद भी टिम कुक कैलिफोर्निया के पालो अल्टो में 2,400 वर्ग फुट के एक छोटे से घर में रहते हैं। टिम कुक अरबपतियों की लिस्‍ट में साल 2020 में ही शामिल हुए थे। आज कुक की नेटवर्थ 1.8 बिलियन डॉलर (1,47,50,01,00,000 रुपये) है। साल 2020 में उनकी नेटवर्थ 1.5 बिलियन डॉलर (1,22,91,67,50,000 रुपये) थी।


टिम कुक को कितनी सैलरी मिलती है

टिम कुक को शानदार सैलरी मिलती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल ने उन्‍हें पिछले साल सैलरी के रूप में 3.4 मिलियन डॉलर यानी करीब 27,86,11,300 रुपये दिए थे। कंपनी ने उन्हें साल में दो बार बोनस के रूप में 20 मिलियन डॉलर यानी 1,638,866,000 रुपये दिए थे। जब टिम कुक (Tim Cook) साल 2011 में ऐपल के सीईओ बने थे तब उनकी सैलरी करीब 900,000 डॉलर यानी 7,37,50,050 रुपये थी। वर्ष 2021 में टिम कुक को वेतन के रूप में 734 करोड़ रुपये मिले थे। वहीं ऐपल कुक को सभी पर्सनल और बिजनेस यात्राओं के लिए प्राइवेट प्‍लेन उपलब्‍ध कराती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button