खेल
ये पेनी स्टॉक्स आज भर रहे हैं उड़ान, निवेशकों को फायदा

US सीपीआई डेटा के बाद वॉल स्ट्रीट सूचकांक में रातोंरात
देती आई। इस डेटा में ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बारे में चिंताओं को कम
करने की बात कही गई है, जिसके बाद वॉल स्ट्रीट सूचकांक में बढ़ोतरी देखने
को मिली। एशियाई बाजारों में भी तेजी का अनुभव किया गया है। भारतीय
बेंचमार्क सूचकांकों ने भी तेजी का दौर जारी है। बिजली, यूटिलिटी और आईटी
सेक्टर के शेयरों में उछाल देखने को मिला है।
BSE पर 2068 शेयर तेजी के साथ खुले हैं तो
वहीं 1217 शेयर में गिरावट देखने को मिली है। अग्रिम-गिरावट अनुपात दृढ़ता
से अग्रिमों के पक्ष में रहा। 1 फीसदी की तेजी के साथ BSE रियल्टी सबसे
बेस्ट परफॉर्मिंग सेक्टर बना है। Phoenix Mills Ltd में सबसे ज्यादा तेजी
देखने को मिल रहा है। आज BSE टेलीकम्यूनिकेशन और BSE फास्ट मूविंग कंज्यूमर
गुड्स ड्रैगर्स साबित हुए।
सुबह 11:15 बजे BSE Sensex 0.39% की तेजी के साथ सेंसेक्स 62,774 पर पहुंचा
तो वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स की तेजी के साथ 18,678 स्तर पर बना हुआ है।
सेंसेक्स पर NTPC Ltd, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और टेक महिंद्रा टॉप
गेनर रहे। वहीं नेस्ले इंडिया, भारती एयरटेल, और ICICI बैंक बाजार के
ड्रैगर्स रहें। इंडो रामा सेंथैटिक्स आज BSE स्मॉल कैप पर टॉप गेनर रहा।
इसके वैल्यूम में 11 फीसदी की तेजी आई । इसके अलावा GIC हाउसिंग फाइनेंस और
HT मीडिया की सबसे अधिक खरीद हुई। बैंक के स्टॉक खासकर यस बैंक, UCO बैंक
की सबसे अधिक खरीदारी हो रही है।