खेल
गिरते बाजार में आज इन पेनी स्टॉक ने लगाई छलांग

नई दिल्ली: वॉल स्ट्रीट पर निवेशकों की धारणा रातों-रात मिली-जुली देखने को मिली। अगले चक्र में फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंकाओं के कारण एशियाई बाजारों में सतर्कता रही और कारोबार में गिरावट देखने को मिली है।भारतीय हेडलाइन सूचकांकों ने सत्र की शुरुआत काफी गिरावट के साथ की। सुबह 11:30 बजे, बीएसई सेंसेक्स 0.04% की बढ़त के साथ 61,055 के स्तर पर पहुंचकर ट्रेंड कर रहा तो वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स 0.03% बढ़कर 17,936 के स्तर पर पहुंच गया है। सेंसेक्स पर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति सुजुकी और टेक महिंद्रा टॉप गेनर रहे हैं, वहीं आईटीसी लिमिटेड, हिंदुस्तान यूनिलीवर और इंडसइंड बैंक टॉप लूजर रहे हैं।
फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स(FMCG)और पावर स्टॉक आज के सत्र में सबसे खराब प्रदर्शनकर्ता रहे हैं। बीएसई ऑटो और बीएसई रियल्टी शीर्ष आज के टॉप गेनिंग सेक्टर साबित हुए है। वहीं बीएसई पर 1,691 शेयरों में तेजी और 1,523 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। आज अग्रिम-गिरावट अनुपात एडवांस के फेवर में रहा है। बॉर्डर इंडिकेटर में मुख्य सूचकांकों को पीछे छोड़ दें तो आज बीएसई के शीर्ष स्मॉलकैप गेनर रॉसेल इंडिया लिमिटेड के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। इसके शेयर 18% से अधिक तक उछल गए। वहीं टेक्नोक्राफ्ट इंडस्ट्रीज (इंडिया) और जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर भी जमकर खरीदारी देखने को मिली है। आज इन पेनी स्टॉक ने अपर सर्किट को लॉक दिया है। आने वाले दिनों में इस स्टॉक पर नजर बनाकर रखनी चाहिए।