खेल

मॉरीशस से अडानी को मिला क्लीन चिट, इस एक रिपोर्ट से रॉकेट बने Adani के शेयर, जानिए कौन चढ़ा, कौन लुढ़का

नई दिल्ली: हिंडनबर्ग की निगेटिव रिपोर्ट (Hindenburg) के कारण गौतम अडानी (Guatam Adani) को बड़ा झटका लगा है। अडानी समूह (Adani Group) के शेयरों में गिरावट आई। कंपनी का मार्केट कैप 120 अरब डॉलर तक गिर गया। वहीं गौतम अडानी की निजी संपत्ति घटकर आधी रह गई। फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर की लिस्ट के मुताबिक गौतम अडानी का नेटवर्थ गिरकर 52 अरब डॉलर पर पहुंच गया, लेकिन मंगलवार को अडानी के लिए राहत भरा रहा। 14 फरवरी को अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के दिसंबर तिमाही के नतीजे आए। कंपनी को बंपर मुनाफा हुआ। कंपनी के मुनाफे के साथ ही मॉरीशस से भी अडानी समूह के लिए अच्छी खबर आई। इन पॉजिटिव खबरों का असर अडानी के शेयरों पर आज देखने को मिला है। 10 में से 6 शेयर हरे निशान के साथ बढ़ रहे हैं। बाजार खुलने के साथ ही अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट (Adani Port), अडानी विल्मर (Adani Wilmar), एसीसी (ACC) सीमेंट , अंबुजा सीमेंट, एनडीटीवी के शेयरों में तेजी आई। ये शेयर हरे निशान के साथ बढ़ रहे है।


अडानी के शेयरों का आज का हाल

10.28 बजे खबर लिखे जाने तक अडानी एंटरप्राइजेज (ADANI ENTERPRISES LTD) के शेयर 1787.50 +37.20 (+2.13%) के साथ बढ़ रहे है। वहीं अडानी पोर्ट (ADANI PORTS AND SPECIAL ECONOMIC ZONE) के शेयर 568.80 +3.70 (+0.65%) के साथ चढ़ रहे है। इसके अलावा अडानी विल्मर (Adani Wilmar Ltd) के शेयर आज 407.40 +13.80 (+3.51%) के साथ चढ़ रहे है। इसके अलावा एसीसी लिमिटेड ( ACC LTD) के शेयर 1841.00 +10.15 (+0.55%) पर पहुंच गए है। वहीं अंबुजा सीमेंट ( AMBUJA CEMENTS LTD) 342.95 +6.30 (+1.87%) के साथ खुलकर तेजी से बढ़ रहे है। वहीं एनडीटीवी के शेयर 192.40 +4.05 (+2.15%) पर चढ़ रहा है। हालांकि अडानी पावर लिमिटेड, अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड, अडानी ग्रीन, अडानी टोटल गैस के शेयर लाल निशान के साथ खुले हैं।


अडानी को क्लीन चिट

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के कारण अडानी पर गंभीर आरोप लगे, लेकिन मॉरीशस के नियामक वित्तीय सेवा आयोग (FSC)ने उन्हें क्लीन चिट दे दिया। FSC ने कहा कि अडानी की ओर से कंपनियों का फंडों में कोई गड़बड़ी या नियमों में कोई उल्लघंन नहीं किया गया है। नियामक ने अडानी ग्रुप को क्लीनचिट देते कहा कि समूह से जुड़ी 38 कंपनियों और 11 ग्रुप के फंडों में किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई है। वहीं अडानी की फ्लैगशिप कंपनी के शानदार नतीजों से निवेशकों का भरोसा बढ़ता दिख रहा है। खुद गौतम अडानी ने सामने आकर कहा है कि उनके पास फंड की कोई कमी नहीं है। इसके अलावा अडानी समूह ने लोन रिपेमेंट को लेकर भी कई बड़े ऐलान किए है। हाल ही में कंपनी ने कहा कि वो विदेशी बैंकों का 4142 करोड़ का ब्रिज लोन चुकाएगी। इन सब बातों से कंपनी के निवेशकों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। जिसका असर आज अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों पर देखने को मिल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button