खेल

जय बालाजी इंडस्ट्रीज समेत इन चवन्नी शेयरों ने आज निवेशकों को किया मालामाल

नई दिल्ली: एशियाई बाजारों में निवेशकों की मिली-जुली धारणा के बीच भारतीय सूचकांकों सत्र की सकारात्मक शुरुआत हुई है। मेटल, कैपिटल गुड्स, एनर्जी सेक्टर में अच्छे आशावादी संकेत दिख रहे हैं। वहीं हेल्थ केयर और फास्ट मूलिंग कंज्यूमर गुड्स सेक्टर भी शुरुआती बाजार में तेजी दिखा रहे हैं।


BSE सेसंक्स पर आज Tata Motors और Bajaj Finserv में मजबूती दिखी। दोनों के शेयर में स्ट्रॉग ट्रेडिंग के संकेत मिल रहे हैं। BSE पर 2,061 शेयरों में तेजी और 1,031 शेयरों में गिरावट के साथ अग्रिम-गिरावट अनुपात दृढ़ता से अग्रिमों के पक्ष में रहा। सुबह 10:15 बजे BSE सेंसेक्स 0.36% की तेजी के साथ 61,985 स्तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स 0.37% की तेजी के साथ 18,332 स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स पर Bajaj Finserv, टाटा मोटर्स और IndusInd बैंक टॉप गेनर रहें। वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सन फर्मा और हिन्दुस्तान यूनिलीवर मार्केट के टॉप ड्रैगर रहे हैं।


व्यापक सूचकांकों ने मुख्य सूचकांकों को पीछे छोड़ दिया। बीएसई के शीर्ष स्मॉलकैप गेनर जय बालाजी इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Jai Balaji Industries Ltd) के शेयर 12% से अधिक चढ़े। जय बालाजी इंडस्ट्रीज के शेयर आज 12 फीसदी उछल गए और बीएसई पर 52-सप्ताह के उच्च स्तर पर कारोबार किया। कंपनी के शेयरों में केवल 5 ट्रेडिंग सत्रों में 33% से अधिक की मजबूती देखने को मिली। आज इन पेनी स्टॉक ने अपर सर्किट को लॉक किया है। निवेशकों को आने वाले दिनों में इन शेयरों पर नजर बनाकर रखनी चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button