इस बैंक ने एफडी पर बढ़ा दिया ब्याज, फटाफट जानिए अब आपको कितना मिलेगा रिटर्न

रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बैंक बढ़ा रहे ब्याज दरें
बैंक ऑफ इंडिया के साथ बीते दिनों कई बैंकों ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। ब्याज दरों में बढ़ोतरी का सिलसिला नए साल में भी जारी है। बता दें कि पिछले साल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट में बढ़ोतरी की थी। रिजर्व बैंक ने पिछले साल यानी 2022 की मई में रेपो रेट को बढ़ाना शुरू किया था। इसके बाद से अभी तक आरबीआई रेपो रेट को 2.25 फीसदी तक बढ़ा चुका है। इसके बाद से ही बैंक ब्याज दरों में लगातार बढ़ोतरी कर रहे हैं। पिछले साल 7 दिसंबर को आरबीआई की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी पॉलिसी मीटिंग के दौरान की गई थी। आरबीआई ने उस समय रेपो रेट को 0.35 फीसदी बढ़ाया था।
ये बैंक भी बढ़ा चुके हैं ब्याज दरें
आरबीआई की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद कई बैंक ब्याज दरों में इजाफा कर चुके हैं। पिछले दिनों इंडियन ओवरसीज बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, बंधन बैंक, यस बैंक और कर्नाटक बैंक आदि ने भी अपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है।