खेल

नया कप्तान, घातक तेज गेंदबाज, क्या खत्म होगा पंजाब किंग्स की ट्रॉफी का सूखा?

नई दिल्ली:आईपीएल 2023 का आगाज अब से सिर्फ 8 दिनों में होने वाला है। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का पहला मैच गत विजेता गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 31 मार्च को खेला जाएगा। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। वहीं आज हम गुजरात या चेन्नई नहीं बल्कि पंजाब किंग्स की बात करने वाले हैं। पीबीकेएस का प्रदर्शन पिछले कुछ सालों से आईपीएल में इतना खास नहीं रहा है। ऐसे में आज हम जानेंगे कि आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स की क्या मजबूती और कमजोरी हो सकती है।

पंजाब किंग्स की मजबूती

आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स की मजबूती उनकी बल्लेबाजी होने वाली है। क्योंकि पंजाब के पास टीम में शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, लायम लिवंग्स्टन और सैम करन जैसे विस्फोटक बल्लेबाज मौजूद हैं। जो किसी भी समय खेल का रुख पलट सकते हैं। मध्य क्रम में टीम के पास सिकंदर रजा और शाहरुख खान जैसे हिटर्स भी हैं। जो कम गेंदों में तेज गति से रन बना सकते हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाजी के रूप में किंग्स के पास आईपीएल के 16वें संस्करण के लिए कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस और सैम करन जैसे तेज गेंदबाज भी हैं।

पंजाब किंग्स की कमजोरी

आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स की सबसे बड़ी कमजोरी उनकी स्पिन गेंदबाजी लग रही है। टीम के पास कोई भी अनुभवी स्पिन गेंदबाज नहीं है जिसकी आईपीएल के दौरान काफी ज्यादा जरूरत होती है। इसके अलावा टीम में शिखर धवन के अलावा कोई भारतीय अनुभवी बल्लेबाज नहीं है। इतना ही नहीं बल्कि किंग्स के पास कोई अच्छा भारतीय ऑलराउंडर भी नहीं है जिससे उन्हें एक अधिक विदेशी ऑलराउंडर खिलाना पड़ेगा। इससे टीम का कॉम्बिनेशन भी खराब हो सकता है। वहीं टीम के ताबड़तोड़ बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो भी शायद इंजरी से रिकवरी के चलते आईपीएल 2023 में खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे।
आईपीएल 2023 के लिए पंजाब किंग्स का स्क्वाड:

शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), राज बावा, ऋषि धवन, लायम लिविंग्स्टन, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, बलतेज सिंह, कगिसो रबाडा, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, सैम करन, सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, विद्वत कविराप्पा, शिवम सिंह, मोहित राठे।

आईपीएल 2023 के लिए पंजाब किंग्स का शेड्यूल

पहला मैच: 1 अप्रैल, पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, मोहाली

दूसरा मैच: 5 अप्रैल, राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स, गुवाहाटी (शाम साढ़े 7 बजे से)

तीसरा मैच: 9 अप्रैल, सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स, हैदराबाद

चौथा मैच: 13 अप्रैल, पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस, मोहाली

पांचवा मैच: 15 अप्रैल, लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स, लखनऊ

छठा मैच: 20 अप्रैल, पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मोहाली

सांतवा मैच: 22 अप्रैल, मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स, मुंबई (शाम साढ़े 7 बजे)

आंठवा मैच: 28 अप्रैल, पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, मोहाली

नौवां मैच: 30 अप्रैल, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स, चेन्नई

10वां मैच: 3 मई, पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस, मोहाली

11वां मैच: 8 मई, कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स, कोलकाता

12वां मैच: 13 मई, दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स, दिल्ली

13वां मैच: 17 मई, पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, धर्मशाला

14वां मैच 14: 19 मई, पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, धर्मशाला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button