खेल

पंजाब vs गुजरात मैच में ये हो सकती है प्लेइंग-11, जानें वेदर रिपोर्ट, हेड टू हेड आंकड़े

GT vs PBKS: पिछले मैच में आखिरी ओवर में रिंकू सिंह के पांच छक्कों से अप्रत्याशित हार झेलने वाली गत चैंपियन गुजरात टाइटंस, उस रात को बुरे सपने की तरह भुलाकर आज जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेगी। कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ पिछले मैच में गुजरात के लिए कार्यवाहक कप्तान राशिद खान ने हैट्रिक ली, साई सुदर्शन और विजय शंकर ने उम्दा पारियां खेलीं, लेकिन रिंकू के बल्ले से निकले तूफान में सब बह गया। आज सामना पंजाब किंग्स से उसके मैदान पर है।

एक छोर पर खड़े शिखर धवन
रिंकू ने आखिरी ओवर में पांच छक्के लगाकर केकेआर को चमत्कारिक जीत दिलाई। यह हार लंबे समय तक गुजरात को याद रहेगी लेकिन अब उसे अगले मैच पर फोकस करना होगा। तीन मैचों में चार अंक लेकर अंकतालिका में चौथे स्थान पर काबिज गुजरात को आत्मविश्वास से भरी पंजाब के खिलाफ शानदार खेल दिखाना होगा। मौजूदा फॉर्म को देखें तो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आठ विकेट से मिली हार के अलावा पंजाब ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया है जिसका श्रेय कप्तान शिखर धवन और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की फॉर्म को जाता है। दूसरे छोर से विकेटों के पतन के बावजूद धवन ने सनराइजर्स के खिलाफ 99 रन बनाए हालांकि टीम को हार से नहीं बचा सके। इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नाबाद 86 और केकेआर के खिलाफ 40 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

सबसे महंगे प्लेयर पर दबाव
पंजाब के पास आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन हैं। हालांकि करन का प्रदर्शन अभी तक खास नहीं रहा है और उनपर बेहतर करने का दबाव भी होगा, खासकर गेंदबाजी में। करन ने तीन मैच में अभी तक सिर्फ एक विकेट ही निकाला है और वह थोड़े महंगे भी साबित हुए हैं। जिनका साथ देने के लिए लियाम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा होंगे। गेंदबाजी में अर्शदीप के साथ नाथन एलिस रहेंगे। गुजरात के पास गिल, सुदर्शन और शंकर जैसे मैच विनर हैं । शंकर ने पिछले मैच में 24 गेंद में 63 रन बनाए थे । गेंदबाजी में शमी, जोशुआ लिटिल, अलजारी जोसेफ और राशिद हैं।
मोहली वेदर रिपोर्ट
मोहाली में आज मौसम साफ रहने की उम्मीद है। मोहाली स्टेडियम वेसे तो बल्लेबाजों के अनुकूल माना जाता है। माना जा रहा है कि अगर ओस होगी तो गेंदबाजों के लिए और भी मुश्किल हो सकती है।

पंजाब vs गुजरात हेड टू हेड (PBKS vs GT Head To Head)

  • कुल मैच 2
  • पंजाब जीता 1
  • गुजरात जीता 1

संभावित प्लेइंग XI
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans Predicted Playing 11):
 शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, यश दयाल

इम्पैक्ट प्लेयर्स: जयंत यादव, शिवम मावी, मैथ्यू वेड, जोशुआ लिटिल, ओडियन स्मिथ

पंजाब किंग्स (Punjab Kings Predicted Playing 11): शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, सैम करन, नाथन एलिस, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, कागिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, मोहित राठी


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button