खेल

गुजरात में मेरा खाना नहीं मिलेगा… रवि शास्त्री ने पूछा क्या खाते हो मोहम्मद शमी ने बोलती बंद कर दी

अहमदाबाद: डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस पिछले सीजन की तरह इस बार भी सबसे पहले प्लेऑफ में पहुंच गई। हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली इस टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 15 मई की रात हराकर यह मुकाम हासिल किया। शुभमन गिल का शतक झेलने के बाद हैदराबाद के टॉप ऑर्डर को मोहम्मद शमी ने नेस्तानाबूद कर दिया। टीम ने पावरप्ले में ही 29 रन पर चार विकेट खो दिए। खतरनाक दिख रहे हेनरिक क्लासेन (44 गेंद में 64 रन) को 17वें ओवर में आउट कर शमी ने गुजरात की जीत पर मुहर लगा दी।

पर्पल कैपधारी शमी
इस कामयाबी के साथ ही अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज के 13 मैच में 23 विकेट हो गए। अपने ही टीममेट राशिद खान से बेहतर इकॉनमी के बाद पर्पल कैप हथियाने वाले शमी से रवि शास्त्री ने बातचीत की। टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच और मशहूर कमेंटेटर रवि शास्त्री ने पूछा कि इस कामयाबी का राज क्या है? मोहम्मद शमी की हाजिरजवाबी सुनकर हर कोई हैरान रह गया।

नहले पर दहला
दरअसल, रवि शास्त्री ने मोहम्मद शमी के खानपान पर मजाक किया था। पूछा था कि आप खाना क्या खाते हो और तगड़े होते जा रहे हो। इस बाउंसर को शमी ने हंसते-हंसते झेला और कह दिया कि गुजरात में मेरा खाना नहीं मिलेगा न। हालांकि बाद में किसी की भावना ठेस न हो इसलिए उन्होंने आगे जोड़ दिया कि, ‘लेकिन मैं गुजराती फूड एन्जॉय कर रहा हूं।’

बिरयानी लवर हैं शमी
भारतीय क्रिकेट को फॉलो करने वाले जानते हैं कि मोहम्मद शमी को बिरयानी कितनी पसंद है। 2019 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक लेने के बाद रोहित शर्मा ने इस बात पर मजाक भी बनाया था। एक बार ईशांत शर्मा ने भी किसी इंटरव्यू में शमी के बिरयानी प्रेम का जिक्र किया था। यहां पर भी रवि शास्त्री बिरयानी को लेकर ही भाईजान का मजाक बना रहे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button