मुख्य समाचार

ये तो सुशांत सिंह राजपूत हैं- ऋतिक के स्टंटमैन को देख बोले फैन्स, दिवंगत एक्टर संग गजब इत्तेफाक

सोशल मीडिया पर ऋतिक रोशन की एक पुरानी तस्वीर वायरल हो रही है, जो फिल्म ‘विक्रम वेधा’ के सेट की है। इस तस्वीर में ऋतिक रोशन स्टंटमेंट मंसूर अली खान के साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को देख फैन्स एकदम गच्चा खा गए। इस तस्वीर को देख फैन्स को दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की याद आ गई। एक पल के लिए उन्हें लगा जैसे सुशांत वापस आ गए हों।

दरअसल इस तस्वीर में स्टंटमैन मंसूर अली खान की शक्ल एकदम Sushant Singh Rajput से मिल रही है। इस तस्वीर को हाल ही एक पपाराजी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था। मंसूर ने यह तस्वीर Hrithik Roshan के बर्थडे पर शेयर की थी। इस तस्वीर को देखते ही फैन्स एकदम भौचक्क रह गए। उन्होंने मंसूर की सुशांत से मिलती शक्ल और कद-काठी पर हैरानी जताई। मालूम हो कि सुशांत की, तो 2020 में उनकी मौत हो गई थी। जून 2020 में सुशांत बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में मृत मिले थे।

मंसूर को देख फैन्स को आई सुशांत की याद

देखते ही देखते मंसूर अली खान की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और इस पर फैन्स के कमेंट्स की बाढ़ आ गई। एक फैन का कहना था कि मंसूर तो एकदम सुशांत के जीरॉक्स हैं। एक और फैन ने लिखा, ‘ओह माय गॉड, ये तो एकदम सुशांत है।’ पढ़िए फैन्स के कमेंट्स:

मंसूर का सुशांत संग नाम का ‘इत्तेफाक’

मंसूर अली खान और सुशांत सिंह राजपूत के बीच एक और गजब का इत्तेफाक देखने को मिला। दरअसल फिल्म ‘केदारनाथ’ में सुशांत सिंह राजपूत के किरदार का नाम मंसूर था और ऋतिक के इस स्टंटमैन का नाम भी मंसूर है। ऐसा इत्तेफाक देख फैन्स हैरान रह गए। मंसूर अली खान एक स्टंट आर्टिस्ट हैं और कई फिल्मों में ऋतिक रोशन के लिए बॉडी डबल का रोल कर चुके हैं।

ऋतिक के लिए कई फिल्मों में किए स्टंट

मंसूर अली खान इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहते हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी ऋतिक के साथ कई तस्वीरें मौजूद हैं। मंसूर अली खान ने फिल्म ‘बैंग बैंग’ में भी ऋतिक रोशन के स्टंट डबल का रोल प्ले किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button