खेल

लॉजिस्टिक सेक्टर के इस शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल, दो साल मे दिया 150 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न

मुंबई: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच लॉजिस्टिक सेक्टर की एक कंपनी ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। इस शेयर में लगातार तेजी बनी हुई है। यह शेयर ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स लिमिटेड का है। ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स के शेयर 16 फरवरी 2021 को 130.4 रुपये के स्तर पर थे। यह शेयर बढ़कर 20 फरवरी 2023 को 363.95 रुपये के स्तर पर पहुंच गए थे। इस तरह से देखें तो पिछले दो साल की होल्डिंग अवधि में इस शेयर में 178% से ज्यादा का इजाफा हुआ है। कंपनी S&P BSE स्मॉलकैप इंडेक्स का हिस्सा है। पिछले दो वर्षों में इस शेयर ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अगर किसी ने दो साल पहले इस कंपनी के शेयरों में एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज उसे 2.79 लाख रुपये मिलते।


Q3FY23 में कंपनी का शुद्ध राजस्व 26.80% और YoY घटकर 4099 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी मौजूदा समय में 27.70x के इंडस्ट्री पीई के मुकाबले 10.17x के टीटीएम पीई पर कारोबार कर रही है। कंपनी ने FY22 में 28.4% और 32.4% का ROCE और ROE हासिल किया है। आज यानी गुरुवार की बात करें तो स्टॉक 371.95 रुपये के हाई और 355 रुपये के लो लेवल के साथ 371.95 रुपये पर खुला था। बीएसई पर स्टॉक का 52 सप्ताह का हाई और लो लेवल क्रमशः 495.85 रुपये और 249.50 रुपये है।

बता दें कि ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है। यह मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट ऑपरेशंस, अंतर्देशीय कंटेनर डिपो, कंटेनर फ्रेट स्टेशन ऑपरेशंस, कॉन्ट्रैक्ट लॉजिस्टिक्स ऑपरेशंस और प्रोजेक्ट और इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस में विशेष लॉजिस्टिक्स फैसिलिटी उपलब्ध कराती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button