दंपती समेत तीन लोग घायल, अनियंत्रित पिकअप की चपेट में आने से एक शख्स की मौत

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के खुनुवा बाजार में अनियंत्रित पिकअप की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि एक दंपती समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना के समय चालक पिकअप को तेज गति से बैक (पीछे) कर रहा था। मौके पर भीड़ जुटता देख चालक वाहन को छोड़ कर फरार हो गया।
मृतक की पहचान शोहरतगढ़ नगर पंचायत के इंदिरानगर वार्ड निवासी श्यामसुंदर के रूप में हुई। वहीं घायलों की पहचान नगर पंचायत के नीबीदोहनी मोहल्ला निवासी रोहन कसौधन और खुनुवा बाजार निवासी सुभावती व तौलेश्वर के रूप में हुई। रोहन की हालत गंभीर देख सीएचसी शोहरतगढ़ के चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है।
ऐसे हुआ हादसा
नेपाल सीमा पर स्थित खुनुवा बाजार में प्रत्येक रविवार को साप्ताहिक बाजार लगती है। यहां पर ग्रामीण क्षेत्र से लोग खरीदारी करने के लिए आते हैं। बाहर के व्यापारी भी यहां पर पिकअप से अपने दुकान का सामान लेकर आते हैं और अस्थाई दुकान लगाकर व्यापार करते हैं। रात को जब व्यापारी वापस जाने लगे तो एक पिकअप चालक अपने वाहन को मोड़ने के लिए बैक करने लगा। इसी दौरान एक व्यक्ति को ठोकर लगने से चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया। जिससे तेज गति से पिकअप पीछे की ओर जाने लगी। जिससे पीछे खड़े चार लोग चपेट में आ गए। घायलों को वहां मौजूद लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। जिसमें एक की मौत हो गई।
क्या कहती है पुलिस
एसएचओ शोहरतगढ़ पंकज पांडेय ने बताया कि खुनुवा बाजार में रात को पिकअप की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। वह साप्ताहिक बाजार में दुकान लगाने के लिए आया था। घायलों का उपचार चल रहा है। वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।