आज मंदसौर आएंगे सीएम शिवराज सिंह: सुवासरा एवं दलौदा में भाजपा प्रत्याशीयों के पक्ष में करेंगे सभा, जनता से होंगे रूबरू

मंदसौर। विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर भाजपा-कांग्रेस दोनों दलों की चुनावी तैयारी जोरों पर चल रही है इसी क्रम में शिवराज सिंह चौहान आज मंदसौर जिले में आएंगे तथा भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में दो जगहों पर जनसभाएं करेंगे!
सीएम चौहान आज सुवासरा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग के समर्थन में सुवासरा में जनसभा करेंगे। तथा उसके पश्चात मन्दसौर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी यशपाल सिंह सिसोदिया के पक्ष में दलोदा नगर में जनसभा करेंगे
शिवराज सिंह चौहान का आज दिनांक 14 नवम्बर 2023 मंगलवार को मंदसौर जिले की सुवासरा विधानसभा के मेला ग्राउंड सुवासरा में प्रातः 08:30 बजे एंव मंदसौर विधानसभा के कृषि उपज मंडी दलौदा में प्रातः 10ः00 बजे आगमन हो रहा है। माननीय मुख्यमंत्री जी के आगमन को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया के नेतृत्व में दोनों विधानसभा के जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष सहित पदाधिकारीगण एंव कार्यकर्तागण माननीय मुख्यमंत्री जी की सभा को ऐतिहासिक सम्पन्न कराने हेतु सक्रीयता से जुट चुके है। माननीय मुख्यमंत्री जी सुवासरा एंव मंदसौर विधानसभा में मंच सभा के माध्यम से भाजपा प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग एंव विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया को विजयी बनाने हेतु जनता जनार्दन का आर्शीवाद मागेगें।उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी निलेश जैन ने दी।