खेल

आज Genus Prime Infra सहित इन पेनी स्टॉक्स में लगा अपर सर्किट, 5 फीसदी से ज्यादा का आया उछाल

मुंबई: शेयर बाजार में आज तेजी देखी जा रही है। वॉल स्ट्रीट इंडेक्स में भी उछाल देखने को मिला है। इससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। एक फीसदी से ज्यादा के लाभ के साथ बीएसई कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और बीएसई दूरसंचार ने अन्य सभी क्षेत्रों से बेहतर प्रदर्शन किया है। सुबह 10:50 बजे बीएसई सेंसेक्स 0.51% की बढ़त के साथ 57,923 के स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी 50 इंडेक्स 0.49% चढ़कर 17,072 के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स पर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस और लार्सन एंड टुब्रो टॉप गेनर्स थे। वहीं पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, टेक महिंद्रा और आईटीसी लिमिटेड टॉप लूजर्स में शामिल रहे।

बीएसई पर 2,019 शेयरों में तेजी और 1,028 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। बीएसई के शीर्ष स्मॉलकैप गेनर वैलिएंट ऑर्गेनिक्स लिमिटेड के शेयर अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर से उबरने के बाद वॉल्यूम में तेजी के साथ 14% से अधिक बढ़ गए हैं। Accelya Solutions India Ltd और FCS Software Solutions Ltd के शेयरों में भी भारी खरीदारी हुई।

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button