खेल
52 हफ्ते के टॉप पर पहुंच गया TVS Motors का शेयर, जानिए कहां से मिला बूस्टर डोज

नई दिल्ली: दोपहिया और तिपहिया वाहन बनाने वाली दिग्गज कपनी टीवीएस मोटर कंपनी को वॉल्यूम में 2.14 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। 19 अप्रैल, 2013 को कंपनी का स्टॉक 1184.45 रुपये के नए रेकॉर्ड पर पहुंच गया। टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड की सहयोगी कंपनी टीवीएस मोटर सिंगापुर ने ताजा जारी शेयरों के जरिए Killwatt GmbH में 25 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है। पिछले एक महीने से टीवीएस मोटर के शेयरों में तेजी दिख रहे है। शेयर मार्केट और ऑटो सेक्टर के कमजोर प्रदर्शन के बावजूद टीवीएस मोटर में 12 फीसदी तेजी आई है। पिछले एक साल के दौरान इस स्टॉक ने 83.5 फीसदी रिटर्न दिया है जबकि इस दौरान बीएसई सेंसेक्स में केवल पांच फीसदी बढ़ोतरी हुई है।
कमजोर मार्केट कंडीशंस में भी ऑटो सेक्टर टॉप गेनर बनकर उभरा है। टीवीएस मोटर कंपनी ने सोमवार को फिलीपींस में मकीन ऑटो शो में TVS NTORQ 125 Race Edition लॉन्च किया। इसमें TVS SmartXonnectTM की फीचर हैं। इससे राइडर अपने स्मार्टफोन को स्कूटर से कनेक्ट कर सकते हैं और यूजर को कई तरह के फीचर मिल जाते हैं। इन फीचर्स को डिजिटर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के जरिए एक्सेस किया जा सकता है। इसमें 60 से अधिक फीचर हैं। टीवीएस मोटर ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, इलेक्ट्रिक इन्फ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टेड डेवाइसेज को बढ़ाने के लिए ऐमजॉन इंडिया के साथ स्ट्रैटजिक कोलाबोरेशन शुरू किया है।