पाकिस्तान के दो पूर्व पीएम नवाज और इमरान ने देश की बदहाली के लिए बाजवा को बताया जिम्मेदार

लाहौर: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान ने शुक्रवार को देश के सामने भारी आर्थिक और राजनीतिक चुनौतियों के लिए पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख जनरल (सेवानिवृत्त) कमर जावेद बाजवा को जिम्मेदार ठहराया और दावा किया कि जिस दिन उनकी सरकार को सत्ता से हटाया गया था, उस दिन संकट बढ़ने लगे थे। शुक्रवार को कानून के शासन को वर्चुअली संबोधित करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, एक व्यक्ति के फैसले के कारण पीटीआई के नेतृत्व वाली सरकार गिर गई और संकट शुरू हो गया।
इमरान खान को पिछले साल अप्रैल में नेशनल असेंबली में विश्वास मत के जरिए सत्ता से हटा दिया गया था। बाजवा का नाम लिए बगैर खान ने कहा, एक व्यक्ति ने पीटीआई शासन को बदलने का फैसला किया और साजिश रची। उन्होंने कहा कि वर्तमान गठबंधन सरकार आर्थिक संकट से निपटने में विफल रही है क्योंकि अर्थव्यवस्था को बहाल करने की उनके पास कोई योजना नहीं है।
नवाज ने इसके अलावा पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल फैज हामिद पर भी निशाना साधा। पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति इस समय बेहद ही खराब है। पिछले दिनों आई एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में सिर्फ 4.6 अरब डॉलर का ही विदेशी मुद्रा भंडार बचा है। इतनी रकम से सिर्फ तीन हफ्तों तक ही जरूरी सामान का आयात कर सकता है। इन सबके बीच ही सऊदी अरब से उसे लोन की दरकार है जिसमें समय लग रहा है।