दुनिया

रमजान में चीन ने दिखाया अपना असली रंग, मुसलमानों को रोजा रखने से रोक रहा

वाशिंगटन: दुनियाभर के मुसलमानों ने जहां रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत की है, वहीं चीन में मुसलमानों को उपवास (रोजा) प्रतिबंध और निगरानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर मुसलमानों की सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराएं तेजी से हमले का शिकार हो रही हैं। यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट में सामने आई है। RFA रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय अधिकारियों और अधिकार समूहों ने कहा कि शिनजियांग के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में उइगरों को आदेश दिया जा रहा है कि वे अपने बच्चों को उपवास (रोजा) न करने दें, बाद में अधिकारियों की ओर से पूछताछ की गई कि क्या उनके माता-पिता रोजा रख रहे हैं।

RFA रिपोर्ट के अनुसार, विश्व उइगर कांग्रेस के प्रवक्ता दिलशात ऋषित ने कहा कि रमजान के दौरान, अधिकारियों ने शिनजियांग के 1,811 गांवों में 24 घंटे निगरानी प्रणाली लागू की है, जिसमें उइगर परिवारों के घर का निरीक्षण भी शामिल है। अधिकार समूहों ने एक नई रिपोर्ट में चेतावनी दी है कि चीन के 1.14 करोड़ हूई मुस्लिम जातीय चीनी समुदायों के साथ घनिष्ठ रूप से जुड़े हुए हैं, जिन्होंने सदियों से अपने मुस्लिम विश्वास को बनाए रखा है, उन्हें कम्युनिस्ट पार्टी के कठोर धार्मिक नियमों के तहत पूरी तरह से मिटा दिए जाने का खतरा है।

शी जिनपिंग का नया हमला

RFA रिपोर्ट के अनुसार, नेटवर्क ऑफ चाइनीज ह्यूमन राइट्स डिफेंडर्स (CHRD) समेत अधिकार समूहों के गठबंधन की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बीजिंग की ओर से उन्हें ‘जबरन आत्मसात करने के माध्यम से हल किए जाने वाले खतरे’ के रूप में पहचाना गया है। रिपोर्ट के अनुसार, यह राष्ट्रपति शी जिनपिंग की ओर से धार्मिक पूजा पर नए सिरे से हमले शुरू करने से पहले मिली सापेक्ष स्वतंत्रता के बिल्कुल विपरीत है, जिससे ईसाइयों, मुस्लिमों और बौद्धों को समान रूप से अपने ‘पापीकरण’ के तहत पार्टी नियंत्रण और अपने धार्मिक जीवन की सेंसरशिप के अधीन होने के लिए मजबूर होना पड़ा।

मुस्लिमों पर शराब पीने और सूअर का मांस खाने का दबाव

आरएफए रिपोर्ट के अनुसार, चीन ने अपने ‘जातीय एकता’ अभियान के साथ मुस्लिम समुदायों को भी निशाना बनाया है, जिसके तहत अधिकारी जातीय अल्पसंख्यक उइगर परिवारों के सदस्यों को शराब पीने और सूअर का मांस खाने सहित गैर-मुस्लिम परंपराओं का पालन करने का दबाव डालते हैं। आरएफए रिपोर्ट के अनुसार, झिंजियांग में कम से कम 18 लाख उइगरों और अन्य जातीय अल्पसंख्यक मुसलमानों को ‘पुन: शिक्षा’ शिविरों में बड़े पैमाने पर कैद किए जाने, और जबरन श्रम में उनकी भागीदारी के साथ-साथ शिविरों में बलात्कार, यौन शोषण और उइगर महिलाओं की जबरन नसबंदी के बीच एकता नीतियां लागू की गईं हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button