पंजाब से डोडाचुरा लेने मन्दसौर आई दो महिलाएं 22 किलोग्राम डोडाचुरा के साथ पकड़ाई

मन्दसौर:-पंजाब तथा हरियाणा के शौकीन तस्करों तथा नशेड़ियों को मंदसौर जिले का डोडाचुरा ओर अफीम खासा पसंद आने लगा है ऐसे में पंजाब की दो महिलाएं डोडा चुरा लेने हेतु मन्दसौर आई तथा ले जाते समय स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रही थी इसी दौरान भानपुरा थाना की भेसोदामन्डी चौकी पुलिस ने मुखबिर सूचना पर तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 22 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा पाया गया जिसे जब्त किया गया !
इसी तरह पूर्व में भी हरियाणा तथा पंजाब के तस्कर मंदसौर में पकड़े जा चुके हैं
भेंसोदा मंडी चौकी प्रभारी ऊनि कपिल सौराष्ट्रीय ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पंजाब से दो महिलाएं अवैध डोडा चूरा लेकर ट्रेन के रास्ते पंजाब जाने वाली है। मौके पर दबिश दी जाए तो दोनों महिलाएं गिरफ्त में आ सकती हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने धुंआखेड़ी रेलवे स्टेशन के निकट दबिश देकर पंजाब के चांडकला सरदूल रेलवे स्टेशन की रहने वाली दो महिलाओं सीमा सिख पति कलविंदर सिंह और जसविंदर कौर पति सिन्दा राय सिख को गिरफ्तार किया है।
दोनों महिलाएं पंजाब जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रही थी। आरोपी महिलाओं के पास मिले बेग में 22 किलो 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा बरामद किया गया है। जिसकी कीमत 40 हजार रुपए बताई गई है। पुलिस ने दोनों महिलाओं के खिलाफ अवैध मादक पदार्थ तस्करी की धारा एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। दोनों आरोपी महिलाओं से पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में भानपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश प्रजापति के नेतृत्व में भेसोदामंडी चौकी प्रभारी ऊनि कपिल सौराष्ट्रीय एवं टीम का सराहनीय योगदान रहा!