उत्तर प्रदेशखेल
अंडर 14 एवं अंडर 23 (बालक) क्रिकेट खिलाड़ियों का हुआ टा्यल:- वासिफ ज़मां खां ।सचिव।
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन जोन-फतेहपुर के अन्तर्गत।

बांदा – आज उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन जोन-फतेहपुर के अन्तर्गत अण्डर-14 एवं अंडर 23 (बालक) आयु वर्ग की चयन प्रक्रिया स्थानीय डी. आर. क्रिकेट अकादमी में सम्पन्न हुई। जिसमें बांदा जनपद के खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। ट्रायल में लगभग 30 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। चयनकर्ता के रूप में विनय श्रीवास्तव, प्रदीप गुप्ता,मनोज मिश्रा,मोहम्मद अहमद एवं जितेन्द्र यादव “जीतू” ने बारीकी से खिलाडियों की प्रतिभा को परखा। ट्रायल के दौरान बांदा क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव वासिफ ज़मां खां,अध्यक्ष चन्द्रमौलि भारद्वाज, विनय श्रीवास्तव, मनोज मिश्रा, रेहान खान, ललित प्रताप मुख्य रूप से उपस्थित रहे।