खेल

कभी विराट कोहली को किया था प्रपोज, अब गर्लफ्रेंड से की सगाई, किस करते तस्वीर वायरल

नई दिल्ली: इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर सारा टेलर ने हाल ही में अपनी पार्टनर डायन के प्रेग्नेंट होने की खबर सोशल मीडिया पर दी थी, जिसके बाद काफी बवाल मचा था। ट्रोल करने वालों को सारा ने करारा जवाब दिया था। इसके कुछ ही दिनों बाद एक और इंग्लिश महिला क्रिकेटर ने समलैंगिक होने का ऐलान किया है। इस क्रिकेटर का नाम डेनियल वेट है। वेट ने जॉर्ज हॉज को किस करते हुए एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अपने प्यार और सगाई का ऐलान किया है।

2017 में विराट कोहली को किया था प्रपोज
2017 में भारतीय दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली को आधी रात में एक के बाद एक धड़ाधड़ कई ट्वीट करते हुए प्रपोज करने वाली सारा ने तस्वीर के साथ एक मेसेज भी लिखा है। उन्होंने लिखा- हमेशा के लिए मेरी…। इसके बाद इस कपल को फैंस ने सोशल मीडिया पर बधाइयां देनी शुरू कर दीं। हॉज कथित तौर पर सीएए बेस में महिला फुटबॉल की प्रमुख और लंदन में एफए-लाइसेंस प्राप्त एजेंट हैं। 31 साल के वेट ने अब तक इंग्लैंड के लिए 102 वनडे और 143 टी20 मैच खेले हैं।

    वेट और उनकी साथी फंसी थीं साउथ अफ्रीकामें
    वेट ने खुलासा किया जब वह केप टाउन की प्रसिद्ध टेबल माउंटेन केबल कार में थीं तो बिजली चली गई। उन्हें हवा में ही काफी देर तक लटके रहना पड़ा। वेट और उनके साथियों को उस सवारी में शामिल किया था जो शहर के ऊपर पठार तक 1,000 मीटर (3,200 फीट) से अधिक की दूरी तय करती है। 31 वर्षीय ने कहा, "केबल कार में सवार होने से पहले कुछ तकनीकी समस्याएं थीं, जिससे मैं बहुत घबरा गई थी।"

    कहा था भयानक रूप से डर गई थी
    उन्होंने आगे बताया- यह एक बहुत ही भयानक अनुभव था। मुझे नहीं लगता कि मैं जल्द किसी भी पहाड़ पर फिर से जाऊंगी। महिला ट्वेंटी-20 विश्व कप में भाग लेने के लिए साउथ अफ्रीका में वेट थीं। वेट ने कहा कि लोड शेडिंग के कारण सिस्टम ठप्प पड़ गया था। मैं उस केबल कार पर फिर कभी नहीं जा रही हूं। यह लोड शेडिंग है, एक बार बिजली चली जाए… बस… अगली बार। मैं सीढ़ियां लूंगी।

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button