दामाद विक्की जैन ने अंकिता लोखंडे पर उठाया हाथ तो भड़की एक्ट्रेस की मां! बोलीं- ‘ये बिल्कुल गलत है’

‘बिग बॉस 17’ का एक वीडियो इस वक्त काफी चर्चा में है जिसे देखकर हर कोई हैरान है। दरअसल इस क्लिप में विक्की जैन अपनी वाइफ अंकिता लोखंडे को थप्पड़ मारने के लिए हाथ उठाते नजर आ रहे हैं। हालांकि इस वीडियो को देख लोग सोशल मीडिया पर नाराज हैं। हालांकि इस झलक को लेकर विक्की कौशल ने सफाई दी और कहा कि वह सिर्फ अपना कंबल हटाने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि, इस वीडियो पर अब अंकिता लोखंडे की मां का रिएक्शन भी आ गया है।
इसकी शुरुआत हुई अभिषेक कुमार और अरुण के बीच हो रही बहस से जब बीच में विक्की का जिक्र आया। दरअसल विक्की अंकिता के साथ अपने बेड पर लेटे हुए थे और वहीं अभिषेक उनके सामने खड़े थे। अभिषेक और अरुण की बहस के बीच अंकिता भी कूद पड़ीं जससे विक्की चिढ़ गए। इसके बाद ही गुस्से में विक्की उठते हैं और वह हाथ उठाने की कोशिश करते हैं, जो देखकर अंकिता खुद हैरान नजर आईं।
अंकिता लोखंडे की मां ने कही ये बातअब पति-पत्नी के इसी एपिसोड को लेकर अंकिता लोखंडे की मां का भी रिएक्शन आ गया है। अंकिता की मां वंदना से जब इस वीडियो को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘नहीं, बिल्कुल गलत था वो। क्योंकि मैं जानती हूं, विक्की को भी जानती हूं मेरे साथ में रहते हैं वो तो मैं उन्हें बहुत अच्छे से जानती हूं। ये बिल्कुल गलत है, ऐसा कुछ भी नहीं था। क्योंकि वो बहुत प्यार करने वाला कपल है और वो एक-दूसरे को प्यार करने वाला कपल है।’
कंबल में रोमांस देख लोगों को आया गुस्सा
बता दें कि इस शो में अंकिता और विक्की अक्सर एक-दूसरे से भिड़ते नजर आते हैं। कई बार वे हदें पार करते नजर आ जाते हैं। हालांकि, दोनों का एक लेटेस्ट वीडियो खूब वायरल हुआ है जिसमें दोनों कंबल के अंदर रोमांस करते दिख रहे हैं। जहां लोगों को उनका लड़ना पसंद नहीं आता वहीं उनका ये रोमांस भी सबके गले में अटक गया है और सबने काफी आलोचना भी की है। लोगों ने कहा है- क्या हो रहा है इस फैमिली शो में, इनकी तो नेशनल टीवी पर फैमिली प्लानिंग चल रही है। एक ने कहा- कहां हैं सलमान खान, ये लोग तो शो का रूल तोड़ रहे हैं।