दुनिया

पाकिस्‍तान में कौन कर रहा बिलावल भुट्टो के भारत दौरे को खराब करने की स‍ाजिश? कश्‍मीर पर दावे से उठे सवाल

इस्‍लामाबाद: पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो चार और पांच मई को भारत के राज्‍य गोवा में होने वाले एक सम्‍मेलन में शिरकत करने के लिए आ रहे हैं। बिलावल, गोवा की राजधानी पणजी में होने वाले शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) सम्‍मेलन के लिए भारत में होंगे। लेकिन उनकी यात्रा से पहले ही पाकिस्‍तानी जर्नलिस्‍ट हामिद मीर का एक वायरल वीडियो आ गया है। इस वीडियो की वजह से पाकिस्‍तान में भूचाल आ गया है। वीडियो में मीर ने पूर्व पाकिस्‍तानी आर्मी चीफ जनरल (रिटायर्ड) कमर जावेद बाजवा को लेकर जो दावा किया है, उस पर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं विशेषज्ञों की मानें तो यह सबकुछ बिलावल की भारत यात्रा को नुकसान पहुंचाने के लिए किया गया प्रयास हो सकता है।

विशेषज्ञ बोले कोई नई बात नहीं
पाकिस्‍तान राजनीति पर करीब से नजर रखने वाली और इसकी जानकार आयशा सिद्दीका की मानें तो दो पाकिस्‍तानी पत्रकारों के बीच हुआ एक खुलासा कुछ नहीं है बस बिलावल दौरे को नुकसान पहुंचाने की एक कोशिश है। आयशा साउथ एशिया इंस्‍टीट्यूट से भी जुड़ी हुई हैं। उन्‍होंने ट्वीट कर लिखा है कि यह बात ध्‍यान देने वाली है कि सबकुछ बाजवा अकेले नहीं कर रहे थे बल्कि दूसरे जनरल भी वहां पर मौजूद थे। मीर ने एक और पत्रकार जाहरा नसीम के साथ बातचीत में कहा है कि जनरल बाजवा ने कश्‍मीर पर पर्दे के पीछे एक डील की थी।

बाजवा के कबूलनामे पर बवाल
उनकी मानें तो बाजवा ने 25 जर्नलिस्‍ट्स के सामने यह बात कबूल की थी कि पाकिस्‍तान आर्मी के टैंक्‍स बेकार हैं और उनमें डीजल तक डलवाने के लिए पैसे नहीं हैं। बाजवा ने यह बात भी कही थी कि पाकिस्‍तान की आर्मी लड़ने के योग्‍य नहीं है। मीर के मुताबिक बाजवा ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर युद्धविराम के साथ ही कश्‍मीर पर एक डील की थी। इस युद्धविराम के बाद अप्रैल 2021 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्‍तान आने वाले थे। लेकिन तत्‍कालीन इमरान खान सरकार में विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को यह बात नागवार गुजर रही थी। उन्‍होंने बाजवा से कहा था कि यह सबकुछ भारत की तरफ से बिछाया हुआ एक जाल हो सकता है।
जनवरी से ही ऐसी चर्चा
पाकिस्‍तान के एक और जर्नलिस्‍ट परवेज आलम के मुताबिक यह बात कोई नई नहीं है। आज जो बात मीर और जाहरा नसीम के बीच हुई है, वही बात आयशा सिद्दीका ने काफी समय पहले कह दी थी। आयशा का कहना है कि इस बार यह बात सामने आई है तो इसका मकसद सिर्फ बिलावल भुट्टो के भारत दौरे को नुकसान पहुंचाना है। पीएम मोदी के पाकिस्‍तान दौरे की बात सामने आना नया नहीं है। इस साल जनवरी से ही इन चर्चाओं को जोर मिला हुआ है।

फिर हुआ बाजवा का जिक्र
हामिद मीर के अलावा एक और पत्रकार जावेद चौधरी ने भी इस बात को कहा था। 22 अप्रैल को मीर ने फिर से उसी बात को दोहराया है। मीर का कहना था कि इस प्रस्‍तावित दौरे की वजह से बाजवा और इमरान सरकार के बीच काफी तनाव पैदा हो गया था। अपने वीडियो शो में पत्रकार नसीम जहरा के साथ बातचीत में, मीर ने यह खुलासा दोबारा किया। उन्‍होंने भारतीय प्रधानमंत्री के पाकिस्तान जाने के विचार को पाकिस्तानी न्यायपालिका के चुनाव कराने की जिद और जनरल बाजवा द्वारा भारत के साथ बेहतर संबंध बनाने की कोशिश में निभाई गई भूमिका से जोड़ा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button