देश

कौन है अमृतपाल का मेन हैंडलर अवतार सिंह, जिसने खालिस्तान के नाम पर पंजाब को सुलगाने की रची साजिश

नई दिल्ली: जब से अमृतपाल सिंह चर्चा में आया है, खालिस्तान का मुद्दा गरमा गया है। देश ही नहीं, विदेश में भी खालिस्तान समर्थक ऐक्टिव हो गए हैं। दरअसल, कई दशकों से दुनिया में फैले खालिस्तानी भारत को तोड़ने की साजिश रच रहे हैं। ऐसे लोगों को पाकिस्तान सपोर्ट करता है। जरनैल सिंह भिंडरावाले के समय भी कुछ ऐसा ही हुआ था लेकिन ये चंद लोग अपने मंसूबे में कभी कामयाब नहीं हो पाए। दुबई में ट्रक चलाने वाला अमृतपाल पाकिस्तान की शह पर ही पंजाब को सुलगाने लौटा। फिलहाल पुलिस उसके पीछे लगी है और वह भाग रहा है। अपने साथी को छुड़ाने के लिए जिस तरह से उसने श्री गुरु ग्रंथ साहिब का इस्तेमाल किया, उससे सिख समुदाय में काफी नाराजगी है। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हैं, जिसमें सिख उसे जमकर सुना रहे हैं। पिछले 48 घंटों से उस पर शिकंजा कसना शुरू हुआ, तो इस साजिश में कई किरदार सामने आने लगे। ऐसा ही एक नाम है अवतार सिंह खंडा का। अमृतपाल के विदेश में बैठे कई आतंकियों से कनेक्शन पता चले हैं। अवतार कई वर्षों से यूके में है और वहां से खालिस्तान की साजिश बुन रहा है।

अवतार सिंह खंडा को खालिस्तानी आतंकी जगतार सिंह तारा और बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े परमजीत सिंह पम्मा का करीबी समझा जाता है। ये कट्टरपंथी मिलकर भारतीय सिख युवाओं को धर्म के नाम पर बरगलाने का काम कर रहे हैं। ये कट्टरपंथ का प्रशिक्षण सालों पहले से दे रहे हैं। 2015 में ही जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूके की यात्रा पर गए थे तो उन्होंने अपने समकक्ष के साथ मुलाकात में कट्टरपंथी सिख समूहों की भारत विरोधी गतिविधियों का मुद्दा उठाया था। ऐसी खबर आई थी कि ब्रिटेन में काम कर रहे भारत-विरोधी समूहों को लेकर दस्तावेज भी दिए गए। ये कट्टरपंथी ब्रिटेन में सिख युवाओं को IED बनाने की ट्रेनिंग भी देते रहे हैं। ज्यादातर संगठन धर्म के नाम बरगलाकर सिखों को खालिस्तानी विचारधारा से प्रेरित करने की कोशिश करते हैं।

AKF खड़ी कर रहा था अमृतपाल

अधिकारियों का कहना है कि यूके में बैठे खालिस्तानी आतंकी अवतार सिंह खंडा ने ही अमृतपाल सिंह को ‘मिशन खालिस्तान’ के लिए ट्रेंड किया। खंडा का सीधा कनेक्शन पम्मा से है। इन तीनों ने मिलकर पंजाब को एक बार फिर से आतंकवाद की तरफ धकेलने की साजिश की थी। अमृतपाल के गांव जल्लूखेड़ा में भारी संख्या में फोर्स की तैनाती की गई है। उसके चाचा और ड्राइवर सरेंडर कर चुके हैं। अब तक 110 से ज्यादा लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इंटरनेट और बल्क एसएमएस सेवाएं बंद की गई हैं।

अमृतपाल के ठिकानों पर हथियारों के मिलने के बाद पूरी साजिश बेनकाब हो गई। आईएसआई और बब्बर खालसा के सहयोग से अमृतपाल सिंह की टीम आनंदपुर खालसा फोर्स खड़ी कर रही थी। जो जैकेट और बंदूकें मिली हैं उस पर AKF लिखा मिला है। जल्लूखेड़ा गांव के उसके घर से कई चीजें जब्त की गई हैं।

बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) साल 1980 में ही बन गया था। यह कनाडा, इंग्लैंड में काफी सक्रिय है। ऑपरेशन ब्लू स्टार के बाद एअर इंडिया के प्लेन को इस आतंकी संगठन ने उड़ा दिया था। इसके लोग ज्यादातर पाकिस्तान में छिपे हुए हैं। पम्मा भी इस समय पाकिस्तान में है। उसकी मदद से अवतार सिंह खंडा ‘बब्बर खालसा-यूके’ चला रहा है। वे आईएसआई के साथ मिलकर भारत के खिलाफ साजिश करते हैं। 2012 में दुबई गया अमृतपाल भी BKI का हैंडलर बनकर ही 2022 में पंजाब लौटा। बब्बर खालसा कश्मीर के साथ-साथ पंजाब में भी खालिस्तान का मुद्दा गरमा रहा है।

बताया जा रहा है कि रविवार को हुआ प्रोटेस्ट भी अवतार सिंह के इशारे पर हुआ था। खंडा ही था जिसने संडे प्रोटेस्ट के लिए सिख छात्रों को उकसाया था। उसके पिता कुलवंत सिंह खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के आतंकी थे।​

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button