आखिर क्यों फूट-फूट कर रोने लगे उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन, आंसू पोंछते तस्वीर आई सामने

नई दिल्ली: Kim Jong Cries: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन अपने देश की महिलाओं के सामने फूट-फूट कर रोए हैं. किम जोंग की आंखों में आंसू देखकर महिलाएं भी रोने लगीं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल है. लेकिन तानाशाह किम की आंखों में आंसू देखकर हर कोई हैरान है. हालांकि, किम के रोने की वजह भी काफी दिलचस्प है.
क्यों रोया तानाशाह किम जोग?
दरअसल, तानाशाह किम जोंग देश की महिलाओं से बच्चे पैदा करने की अपील करते हुए रो पड़ा. यह वाकया उस दौरान हुआ जब किम उत्तर कोरिया के प्योंगयांग में माताओं के पांचवें राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. किम देश में घटती जन्म दर को लेकर अपनी चिंता जाहिर कर थे. उन्होंने वहां मौजूद महिलाओं सेबच्चे पैदा करने और उन्हें कम्युनिस्टों की तरह बड़ा करने की अपील की. भाषण के दौरान ही किम के आंसू निकल पड़े और वे रूमाल से आंसू पोंछते नजर आए. किम को रोते देख महिलाएं भी रो पड़ीं.
तेजी से घटी है जन्मदर
संयुक्त राष्ट्र के जनसंख्या कोष का मानना है कि उत्तर कोरिया में जन्म दर घटती जा रही है. हाल के सालों में यह जन्म दर देश के सबसे निचले स्तर पर है. इस साल महिला से जन्म लेने वाले बच्चों की औसत संख्या 1.8 रही. गौरतलब है कि उत्तर कोरिया के अलावा चीन जापान और दक्षिण कोरिया में भी तेजी से प्रजनन दर घट रही है. दावा है कि चीन में तो सेना में भर्ती करने के लिए नौजवान भी नहीं मिल पा रहे हैं.