दुनिया

तिन की सेना ने यूक्रेन में किया कमाल, युद्धपोत किलर ब्रह्मास्‍त्र से उड़ाया अपार्टमेंट, अमेरिका- ब्रिटेन फेल

कीव: रूस और यूक्रेन के युद्ध में पुतिन की सेना ने शनिवार को एक जोरदार मिसाइल हमला करके निप्रो शहर में विशाल बिल्डिंग को उड़ा दिया। इस हमले में मरने वालों की संख्‍या 29 पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि इस हमले के लिए रूस ने अपनी सोवियत जमाने की एयरक्राफ्ट कैरियर किलर मिसाइल Kh-22 का इस्‍तेमाल किया। यह एंटी शिप मिसाइल इतना ताकतवर है कि इसका यूक्रेन कोई तोड़ नहीं ढूंढ पा रहा है। यही नहीं यूक्रेन की मदद के लिए अमेरिका और पश्चिमी देशों की ओर से भेजे गए एयर डिफेंस सिस्‍टम भी फेल साबित हो रहे हैं।
यूक्रेनी वायुसेना के कमांडर निकोलाई ओलेशूक ने शनिवार को जोर देकर कहा कि इस Kh-22 मिसाइल को लॉन्‍च किए जाने के दौरान, उसकी ऊंचाई और फ्लाइट स्‍पीड के आधार पर डिटेक्‍ट किया जा सकता है लेकिन उसकी उड़ान के दौरान सैकड़ों मीटर तक उसकी सटीक पहचान बंद हो जाती है। यूक्रेन के एयर डिफेंस‍ सिस्‍टम इतने प्रभावी हैं कि वे Kh-22 की पहचान तो कर लेते हैं लेकिन उसे मार गिरा पाना संभव नहीं हो पा रहा है। उन्‍होंने कहा कि हमारे पास ऐसा कोई हथियार नहीं है जिसके बल पर मिसाइल को तबाह किया जा सके।

रूस की Kh-22 मिसाइल 950 किलो वजनी

यूक्रेन पर हमले शुरू होने के बाद अब तक रूस ऐसी 210 मिसाइलों की बारिश कर चुका है। घातक पश्चिमी हथियारों से लैस यूक्रेन की सेना इनमें से किसी भी रूसी मिसाइल को तबाह नहीं कर पाई है। ओलेशूक ने कहा कि Kh-22 मिसाइल 950 किलो वजनी है और यह 600 किमी तक सटीक हमला करने में सक्षम है। उन्‍होंने कहा कि पश्चिमी देशों के कुछ ही एयर डिफेंस सिस्‍टम इस मिसाइल को मार गिराने में सक्षम हैं। उनका इशारा अमेरिका के पेट्रियाट मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम की ओर था।

इस बीच यूक्रेन के दक्षिण-पूर्वी शहर निप्रो की एक रिहायशी इमारत पर रूसी मिसाइल हमले में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या रविवार को बढ़कर 29 हो गई। वहीं, यूक्रेन में बचाव कर्मी मलबे से जीवित लोगों को निकालने के लिए जद्दोजहद करते रहे। इमारत पर एक दिन पहले रूसी मिसाइल आकर गिरी थी। नगर सरकार के मुताबिक, आपात सेवा के कर्मी सर्द रात में बहु मंजिला इमारत के मलबे को खंगालते रहे। ‘एसोसिएटिड प्रेस-फ्रंटलाइन वॉर क्रमाइम्स वॉच परियोजना’ के मुताबिक, 30 सितंबर के बाद एक स्थान पर जान गंवाने वाले असैन्य लोगों की यह सबसे ज्यादा तादाद है।

रूस ने केवल शनिवार को ही 33 क्रूज़ मिसाइलें दागी

यूक्रेन के कई शहरों पर शनिवार को रूसी हमले हुए थे। राजधानी कीव और पूर्वोत्तर शहर खारकीव को भी निशाना बनाया गया है, जिससे यूक्रेन के ऊर्जा अवसंरचना एवं शहरी केंद्रों पर दो हफ्तों से बरकरार शांति खत्म हो गई। रूस ने रविवार को मिसाइल दागने की बात तो मानी, लेकिन उसने निप्रो की रिहायशी इमारत का जिक्र नहीं किया। यूक्रेन के सशस्त्र बलों के कमांडर-एन-चीफ जनरल वेलेरी ज़ालुझनी के मुताबिक, रूस ने शनिवार को 33 क्रूज़ मिसाइलें दागी थीं, जिनमें से 21 को मार गिराया गया था।

निप्रो शहर में रिहायशी इमारत की ऊपरी मंजिलों में फंसे लोगों को निकालने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया गया। इस इमारत में तकरीबन 1,700 लोग रहते थे। कुछ लोगों ने अपने मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट जलाकर मदद के लिए संकेत दिए। राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बताया कि कम से कम 73 लोग जख्मी हुए हैं और रविवार दोपहर तक 39 लोगों को बचा लिया गया है। निप्रो सरकार ने रविवार दोपहर बताया कि 43 लोग लापता हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button