मुख्य समाचार
सिद्धार्थ-कियारा ने क्यों लिखा ‘अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है’? हनीमून पर यहां जाएंगे ‘माही और रांझा’

बॉलीवुड के स्टार कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने सात जन्मों के लिए एक-दूसरे को अपना हमसफर चुन लिया है। इन्होंने 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लिए। शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन ने सोशल मीडिया पर पहली झलक शेयर की और कैप्शन में लिखा – ‘अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है…’। इनकी प्यारी और खूबसूरत फोटोज पर फैंस मर मिटे, लेकिन लोगों का ध्यान कैप्शन पर भी गया कि इन्होंने ये क्यों लिखा? तो आपको बता दें कि इसका कनेक्शन ‘शेरशाह’ मूवी से है। वही फिल्म, जहां दोनों की रियल लाइफ लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी।
कियारा और सिद्धार्थ का वेडिंग पोस्ट
सबके पहले आपको दिखाते हैं Kiara Advani और Sidharth Malhotra का शादी वाला पोस्ट। किसी में दोनों मंडप में बैठे नजर आ रहे हैं तो किसी में कियारा को अपनी दुल्हनिया बनाने के बाद सिड उन्हें Kiss करते दिखाई दे रहे हैं। दोनों ने कैप्शन में लिखा- अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है। आगे की जर्नी लिए आपका प्यार और आशीर्वाद चाहते हैं।’
कैप्शन का ‘शेरशाह’ से कनेक्शन
अब आपको बताते हैं कि सिड और कियारा के वेडिंग पोस्ट के कैप्शन का ‘शेरशाह’ मूवी से क्या कनेक्शन है! दरअसल, इस फिल्म में सिड से कियारा एक डायलॉग बोलती हैं, ‘अब तेरी परमानेंट बुकिंग हो गई। अब तू तो गया।’ दरअसल, इस सीन में सिद्धार्थ और कियारा के रिश्ते की शुरुआत होती है। ठीक इसी तरह रियल लाइफ में भी इनके रिश्ते की नई शुरुआत हुई है। ये फिल्म इसलिए भी दोनों की जिंदगी में बहुत मायने रखती है, क्योंकि साल 2021 में इसी फिल्म के सेट पर इनकी लव स्टोरी शुरू हुई थी। दोनों एक-दूसरे से प्यार कर बैठे थे और अब दोनों ने अपनी मोहब्बत को शादी की मंजिल तक पहुंचा दिया है।