मुख्य समाचार

सौम्या टंडन की खौफनाक आपबीती- सड़क पर पड़ी दर्द में रोती रही पर कोई मदद को आगे नहीं आया

टीवी शो ‘भाबीजी घर पर हैं!’ से घर-घर मशहूर हुईं ‘अनीता भाभी’ यानी सौम्या टंडन पिछले कुछ साल से एक्टिंग से दूर हैं। साल 2020 में सौम्या टंडन ने ‘भाबीजी’ ने अलविदा कह दिया था। इस शो ने सौम्या टंडन की पॉपुलैरिटी को गजब तरीके से बढ़ा दिया। बच्चों से लेकर बड़े तक सौम्या टंडन के फैन बन गए थे। लेकिन बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि जब एक्टिंग की दुनिया से दूर थीं तो उन्हें ईव-टीजिंग का शिकार होना पड़ा था। उस घटना ने सौम्या टंडन को बुरी तरह डरा दिया था। दरअसल एक शख्स ने सौम्या की मांग में सिंदूर भर दिया था।

Saumya Tandon ने यह घटना हाल ही एक इंटरव्यू में सुनाई। ‘हॉटरफ्लाई’ से बातचीत में सौम्या ने बताया कि ईव-टीजिंग की यह घटना उनके साथ उज्जैन में घटी थी। जहां एक लड़के ने उनकी मांग में सिंदूर भर दिया था, वहीं एक अन्य घटना में एक लड़का उन्हें ओवरेटक किया और वह गिर पड़ीं।

एक लड़के ने सिंदूर लगा दिया, दूसरे ने ओवरटेक किया

सौम्या टंडन ने इन दो डरावनी घटनाओं की कहानी याद करते हुए बताया, ‘सर्दियों की बात है। एक दिन मैं रात में घर वापस आ रही थी तो एक लड़के ने बाइक रोककर मुझ पर सिंदूर मल दिया। एक और घटना घटी, जोकि स्कूल की थी। जब मैं स्कूल से साइकिल पर आ रही थी तो एक लड़के ने मुझे ओवरटेक किया, जिससे मैं गिर गई। मेरे सिर में चोट लगी और हड्डी में फ्रैक्चर हो गया।’

उज्जैन में जब तक रहीं, अपनी सेफ्टी करती रहीं

सौम्या टंडन ने बताया कि वह दर्द से रोती-चीखती रहीं पर किसी ने भी उनकी मदद नहीं की। सौम्या ने बताया कि वह जब तक भी उज्जैन में रहीं, उनका पूरा समय खुद की सुरक्षा करने में लगा रहा। कभी सड़कों पर लोग उनका पीछा करते तो कभी कुछ। कभी कट मारते तो कभी दीवारों पर उल्टी चीजें लिखते और चिट्ठियां फेंकते।’

अफगानी सीरियल से शुरुआत, ऐसे मिला स्टारडम

सौम्या टंडन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2008 में एक अफगानी सीरियल ‘खुशी’ से की थी। इसके बाद उन्होंने कुछ शोज होस्ट किए। इसके बाद वह फिल्म ‘जब वी मेट’ में भी नजर आईं। इसमें वह करीना कपूर की बहन बनी थीं। लेकिन सौम्या को पॉपुलैरिटी और स्टारडम ‘भाबीजी घर पर हैं!’ से मिला था।


झेला था रिजेक्शन

सौम्या टंडन ने बताया कि करियर की शुरुआत में उन्होंने खूब रिजेक्शन झेला। उन्हें उनकी गोरी रंगत के कारण रिजेक्ट कर दिया जाता था। सौम्या के मुताबिक, ऑडिशन के दौरान लोग उन्हें बोलते थे कि वह इंडियन नहीं हैं और कुछ ज्यादा ही गोरी हैं। इसलिए उन्हें साइन नहीं कर सकते।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button