देश

मस्क को भारतीय कानून से क्यों लग रहा डर? जानें इनसाइड स्टोरी

नई दिल्ली : अमेरिकी बिजनसमैन और ट्विटर के सीईओ एलन मस्क का कहना है कि भारत में सोशल मीडिया लेकर नियम-कानून बहुत सख्त है। बीबीसी को दिए एक ट्विटरर स्पेस इंटरव्यू में मस्क ने कहा कि वह अपने लोगों को जेल भेजने की बजाय भारत के कानूनों का पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत में बहुत सख्त सोशल मीडिया कानून है। अगर कानूनों का पालन करने या जेल जाने के बीच एक विकल्प है, तो मैं अपने किसी भी व्यक्ति के जेल जाने के बजाय कानूनों का पालन करना पसंद करूंगा। ट्विटर के सीईओ ने जोर देकर कहा, हम देश के कानून से परे नहीं जा सकते।

डिजिटल नागरिकों के हितों की सुरक्षा

सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध सामग्रियों एवं अन्य मुद्दों को लेकर दर्ज शिकायतों का समुचित निपटारा करने के लिए आईटी नियमों में बदलाव करते हुए तीन महीने में अपीलीय समितियों का गठन की घोषणा की थी। ये समितियों को मेटा और ट्विटर जैसी सोशल मीडिया कंपनियों की तरफ से कंटेंट रेगुलेशन के संबंध में किए गए फैसलों की समीक्षा करनी थी। केंद्रीय मंत्री कह चुके हैं कि सरकार सोशल मीडिया कंपनियों को साझेदारों की तरह काम करते हुए देखना चाहती है ताकि ‘डिजिटल नागरिकों’ के हितों की रक्षा सुनिश्चित की जा सके। केंद्रीय मंत्री यह साफ कह चुके हैं कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म चाहे अमेरिका के हों या यूरोप के, अगर भारत में ऑपरेट करते हैं तो उनके कम्युनिटी गाइडलाइन्स भारतीयों के संवैधानिक अधिकारों के विरोधाभासी नहीं हो सकते।

आईटी नियमों में किए गए संशोधन सोशल मीडिया कंपनियों पर और अधिक सावधानी बरतने का दायित्व डालेंगे ताकि उनके मंच पर कोई भी गैरकानूनी सामग्री या गलत सूचना पोस्ट न की जाए।

फेक अकाउंट 24 घंटे में डिलीट करना जरूरी

भारत में यदि फेक अकाउंट की शिकायत मिलती है तो आईटी कंपनियों को 24 घंटे के भीतर उसके डिलीट करना जरूरी है। अगर कोई व्यक्ति किसी भी सेलेब्रिटी जैसे खिलाड़ी, मूवी एक्टर्स, फीमेल सेलेब्रिटी, राजनेता की फर्जी प्रोफाइल बनाकर उसमें उनकी फोटोज, स्टोरीज का यूज कर अपने फॉलोअर्स बढ़ाना चाहता है तो उसके अकाउंट को 24 घंटो के अंदर डिलीट कर दिया जाएगा। भारत सरकार इस मामले में बिल्कुल स्पष्ट है कि शिकायत मिलने के बाद बड़ी-बड़ी सोशल मीडिया कंपनियों को फेक अकाउंट्स को डिलीट करना होगा और वो भी सिर्फ 24 घंटे में। अगर कोई सेलेब्रिटी उनके नाम से चलाए जा रहे फेक अकाउंट के बारे में संबंधित प्लेटफॉर्म पर शिकायत करता हो तो इस पर कंपनी को तुरंत कार्रवाई करनी पड़ेगी।

…तो ट्विटर को बेच देंगे मस्क

मस्क ने इंटरव्यू के के दौरान यह भी कहा कि उनके पदभार संभालने के बाद से माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर गलत सूचना और अभद्र भाषा का इस्तेमाल कम हुआ है। मस्क ने कहा कि कहा कि ट्विटर चलाना ‘काफी दुखदायी’ रहा है, लेकिन पिछले साल इसे हासिल करने के बाद मोटे तौर पर कंपनी लाभ कमाने की स्थिति में पहुंचने को तैयार है। मस्क ने पिछले साल अक्टूबर में 44 अरब अमेरिकी डॉलर में ट्विटर खरीदा था। अमेरिकी बिजनसमैन ने कहा कि अगर सही व्यक्ति मिलेगा तो वह कंपनी को बेच देंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button