देश

सावधान! कोरोना वायरस के ये 5 बड़े अपडेट्स डरा रहे हैं

नई दिल्ली: देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। पिछले कुछ दिनों से रोजाना 7 हजार से अधिक मामले आ रहे थे, लेकिन गुरुवार को 10 हजार से अधिक मामले सामने आने के साथ ही कोरोना ने टेंशन बढ़ा दी है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 10,158 नए मामले सामने आए हैं और सक्रिय मामले 44,998 हैं। ऐसे में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बेहद जरूरी हो गया है।

डरा रहे कोरोना वायरस के ये अपडेट्स

1- 10 हजार के पार कोरोना केस

देश में 224 दिन बाद गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 10,158 दैनिक मामले सामने आए। इससे पहले बुधवार को देश में कोरोना वायरस के 7, 830 नए मामले सामने आए थे। देश में ऐक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 44,998 पर पहुंच गई है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना बेहद जरूरी हो गया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना का बूस्टर डोज भी कोरोना वायरस के नए वेरिएंट से निपटने में सक्षम है, ऐसे में बूस्टर डोज लगवाना भी बेहद जरूरी है।

2- इन राज्यों में कोरोना से हो रही है मौतें

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में दो-दो और गुजरात, हरियाणा, तमिलनाडु व उत्तर प्रदेश में एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,016 हो गई। कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या भी अब अस्पतालों में बढ़ने लगी है।

3- करीब 45 हजार ऐक्टिव केस

देश में अभी 44,998 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 10 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.72 प्रतिशत है। अभी तक कुल 4,42,04,771 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।

4- दिल्ली और महाराष्ट्र में एक हजार के पार कोरोना केस

दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,149 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 23.8 फीसदी रही। 7 महीने से अधिक समय बाद एक दिन में संक्रमण के मामलों की संख्या 1,000 के पार दर्ज की गई है। दिल्ली में पिछले साल 17 अगस्त को कोविड-19 के 1,417 मामले सामने आए थे। उधर महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 1,115 नए केस दर्ज हुए, जबकि 9 की मौत हुई। मुंबई में भी मरीजों की संख्या 300 के पार हो गई। चिंता की बात यह है कि मरने वाले 9 मरीजों में से 5 मौत एमएमआर में दर्ज हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 2 मौत मुंबई में, 2 ठाणे, 1 वसई- विरार, 1 पुणे और अकोला में 1 मौत हुई है।

5- सबसे ज्यादा युवा हो रहे कोरोना के शिकार

यूपी की राजधानी लखनऊ में बीते कुछ दिन से कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इनमें भी सबसेे ज्यादा तादाद युवाओं की है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, इस समय शहर में कोरोना के 400 से अधिक सक्रिय मरीज हैं। इनमें 45 फीसदी मरीजों की उम्र 20 से 40 साल है। डॉक्टरों के मुताबिक, इस आयु वर्ग के लोग सबसे ज्यादा बाजार, दफ्तर और कॉलेज जाते हैं। यही वजह है कि ये संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। वहीं, संक्रमितों में सबसे कम तादाद बच्चों की है। मौजूदा सक्रिय केस में महज 9% बच्चे हैं।

कोरोना वायरस के पिछले आंकड़ों पर एक नजर

भारत में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को 3 करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले 4 करोड़ के पार चले गए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button