खेल

गेंदबाज रहेंगे हावी या बल्लेबाजों का होगा जलवा? जानें कहीं बारिश तो नहीं कर देगी मैच का मजा किरकिरा

पंजाब: पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2023 का 27वां मैच 20 अप्रैल गुरुवार को मोहाली क्रिकेट स्टडिययम में खेला जाएगा। जहां पुंजबा किंग्स अपना पिछले मैच जीतकर यहां पहुंचेगी तो वहीं आरसीबी अपना आखिरी मैच चेन्नई सुपर किंग्स से हारकर आ रही है। पॉइंट्स टेबल में इस वक्त टॉप 4 से बाहर चल रही पंजाब पांचवे पायदान पर है जबकि आरसीबी आठवें। पंजाब और बैंगलोर के बीच एक रोचक मुकाबले की उम्मीद है क्योंकि दोनों ही टीमें मैच विनर्स से सजी हुई हैं। तो आइये जानते हैं पीबीकेएस और आरसीबी के बीच होने वाले मुकाबले की पिच और उसके मौसम के बारे में।

मोहाली की पिच रिपोर्ट

मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम की पिच की बात करें तो, इस मैदान की पिच पर काफी घास देखने को मिलती है। ऐसे में यह पिच तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा अनुकूल रहती है। तेज गेंदबाजों को यहां अच्छा उछाल मिलता है जिससे वह बल्लेबाज को परेशानी में भी डालते हैं। हालांकि अच्छा बाउंस होने की वजह से बल्लेबाजों को भी फायदा होता है। पारी के शुरुआती समय में मोहाली के इस मैदान पर बल्लेबाजों को थोड़ी ज्यादा सावधानी के साथ खेलना पड़ता है। वहीं मोहाली के बिंद्रा स्टेडियम का पहली पारी का औसत स्कोर 166 रन है।
पंजाब और बैंगलोर के मैच की वेदर रिपोर्ट

गुरुवार को अगर मोहाली के मौसम की बात करें तो, मौसम काफी ज्यादा खराब रहने वाला है। आसमान में बादलों का ढकाव देखने को मिल सकता है। जबकि बारिश की भी संभावना जताई जा रही है जिससे मैच का मजा किरकिरा हो सकता है। 20 अप्रैल को मोहाली में अधिकतम तापमान 29 डिग्री तक जा सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस। वहीं 49 प्रतिशत ह्यूमिडिटी की उम्मीद है। इसके अलावा 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button