खेल

रोमांचक हुआ रणजी ट्रॉफी का समीकरण, इन तीन टीमों ने बनाई सेमीफाइनल में जगह

नई दिल्ली: ओपनर बल्लेबाज यश दुबे और रजत पाटीदार के अर्धशतकों के दम पर डिफेंडिंग चैंपियन मध्य प्रदेश ने आंध्र को क्वार्टर फाइनल में पांच विकेट से हराकर रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। इस मैच में मध्य प्रदेश पहली पारी के हिसाब से 151 रन से पिछड़ रहा था और उसने गुरुवार को तीसरे दिन वापसी करते हुए आंध्र को दूसरी पारी में 32.3 ओवर में महज 93 रन पर समेट दिया। इस तरह मध्य प्रदेश को जीत के लिए 245 रन का लक्ष्य मिला और उसने गुरुवार को बिना विकेट गंवाए 58 रन बना लिए थे।

शुक्रवार को उसने 61 ओवर में बचे हुए 187 रन बनाकर एक दिन रहते मैच जीत लिया। इस तरह आंध्र के कप्तान हनुमा विहारी की चोटिल कलाई के बावजूद एक हाथ से बल्लेबाजी करने की साहसिक पारी भी टीम के लिए काम नहीं आ सकी और मध्य प्रदेश ने 77 ओवर में पांच विकेट पर 245 रन बनाकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। मध्य प्रदेश का सामना अब आठ फरवरी को बंगाल से होगा जो पिछले चरण के अंतिम चार मैच का दोहराव होगा।

मध्य प्रदेश ने कर्नाटक के अलूर में हुए उस मैच में 174 रन से जीत हासिल की थी। कप्तान आदित्य श्रीवास्तव (02) को छोड़कर मध्य प्रदेश के शीर्ष क्रम के सभी बल्लेबाजों ने शुक्रवार को चौथे दिन उपयोगी योगदान दिया। ओपनर बल्लेबाज और विकेटकीपर बल्लेबाज हिमांशु मंत्री दिन की दूसरी गेंद पर आउट हुए और वह अपने रात के स्कोर में एक रन का इजाफा भी नहीं कर पाए। दुबे (58 रन) ने फिर शुभम शर्मा (40 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी निभाई जिसके बाद वह आउट हो गए।

पाटीदार (55 रन) ने सारांश जैन (नाबाद 28 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 49 रन जोड़े जिससे मध्य प्रदेश का स्कोर चार विकेट पर 207 रन था। जैन ने फिर हर्ष गवली (नाबाद 18 रन) के साथ औपचारिकता पूरी कर टीम को जीत दिलाई। आंध्र के लिये ललित मोहन और पृथ्वीराज ने दो दो विकेट झटके जबकि नीतीश कुमार रेड्डी को एक विकेट मिला।

बंगाल ने झारखंड को 9 विकेट से रौंदा

क्वार्टर फाइनल के एक अन्य मुकाबले में बंगाल ने झारखंड को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी। इस तरह बंगाल ने लगातार तीसरी बार रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बंगाल 2019-20 में फाइनल में पहुंचा था। कोविड के कारण रणजी ट्रॉफी का एक सत्र नहीं होने के बाद वह पिछले सत्र में सेमीफाइनल में पहुंचा था जहां उसे बाद में चैंपियन बने मध्य प्रदेश ने हराया था। इस बार भी सेमीफाइनल में बंगाल का मुकाबला मध्य प्रदेश से ही होगा।

झारखंड ने सुबह अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 162 रन से आगे बढ़ाई। सुप्रियो चक्रवर्ती (41) की अगुवाई में उसके निचले क्रम के बल्लेबाजों ने 15 ओवर खेलकर बंगाल का इंतजार बढ़ाया। झारखंड की टीम आखिर में 221 रन पर आउट हो गई। बंगाल को इस तरह से 67 रन का लक्ष्य मिला जो उसने एक विकेट खोकर हासिल कर दिया। उसकी तरफ से अभिमन्यु ईश्वरन ने नाबाद 28 और सुदीप घरामी ने नाबाद 26 रन बनाए।

उत्तराखंड को रौंदकर कर्नाटक सेमीफाइनल में

आठ बार की चैम्पियन कर्नाटक ने उत्तराखंड को एक पारी और 281 रन से हराकर रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। फॉलोऑन के बाद अपने कल के स्कोर तीन विकेट पर 106 रन से आगे खेलते हुए उत्तराखंड के बल्लेबाज 103 रन ही जोड़ सके। पूरी टीम चौथे दिन 73.4 ओवर में 209 रन पर आउट हो गई। उत्तराखंड के लिये स्वप्निल सिंह ने 100 गेंद में 51 रन बनाए। कर्नाटक के लिए श्रेयस गोपाल ने नाबाद 161 रन बनाए जिससे टीम ने पहली पारी में 606 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। उन्होंने उत्तराखंड की दूसरी पारी में 26 रन देकर तीन विकेट भी लिए।

गोपाल के अलावा विजय कुमार विशाख ने तीन, वी कावेरप्पा और एम वेंकटेश ने दो दो विकेट लिए। इससे पहले गेंदबाजी का फैसला करने वाली कर्नाटक की टीम ने उत्तराखंड को पहली पारी में 116 रन पर समेट दिया था। वेंकटेश ने 36 रन देकर पांच विकेट लिए। जवाब में कर्नाटक के लिये गोपाल के अलावा रविकुमार समर्थ ने 82, कप्तान मयंक अग्रवाल ने 83, देवदत्त पड्डिकल ने 69 और निकिन जोस ने 62 रन बनाए। कर्नाटक ने 2014-15 में रणजी खिताब जीता था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button